अनूपपुर28अक्टूबर24*आजीविका समूहों द्वारा तैयार किया गया आकर्षक दीपावली गिफ्ट हैंपर
कलेक्ट्रेट परिसर में आजीविका स्टॉल पर बिक्री के लिए उपलब्ध
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)28 अक्टूबर 2024/ आजीविका मिशन के स्व सहायता समूहों द्वारा दीपावली पर्व के शुभ अवसर पर आकर्षक गिफ्ट हैंपर तैयार किया गया है, जो कि कलेक्ट्रेट परिसर अनूपपुर में आजीविका स्टाल पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।
कलेक्टर हर्षल पंचोली एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी तन्मय वशिष्ठ शर्मा के मार्गदर्शन में स्व सहायता समूहों के द्वारा तैयार किये जा रहे उत्पादों से आमजन को परिचित कराने व स्वदेशी उत्पादों के उपयोग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आजीविका मिशन अंतर्गत स्व सहायता समूहों के प्रयासों को प्रोत्साहित करते हुये यह पहल विगत वर्षों से की जा रही है।समूहों की इस पहल को पहले भी लोगों के द्वारा सराहा गया है। इसके पूर्व भी स्व सहायता समूहों द्वारा रक्षाबंधन के अवसर पर आकर्षक गिफ्ट हैंपर तैयार किया गया था ,जिसे सभी के द्वारा प्रोत्साहित किया गया था। गिफ्ट हैंपर में आजीविका स्व सहायता समूहों द्वारा तैयार विभिन्न उत्पाद आजीविका अमरकंटक कोदो, आजीविका कोदो बिसकिट्स, कोदो नमकीन, डिजायनर कैंडल्स, दीपक बाती, अगरबत्ती , लक्ष्मी जी- गणेश जी की मूर्ति, रंगोली के रंग आदि शामिल हैं जो गिफ्ट हैंपर को आकर्षक बना रहे हैं।
जिला प्रशासन द्वारा समूहों के प्रयासों को प्रोत्साहित करने के लिये उनके द्वारा तैयार दीपावली गिफ्ट हैंपर खरीदने की अपील सभी से की गई है।
More Stories
पूर्णिया बिहार21नवंबर24*भट्ठा बंगला मध्य विद्यालय में पूर्णिया में विधायक कोष से निर्मित सतीनाथ भादुड़ी सभागार का उद्घाटन
नई दिल्ली21नवम्बर24*सिर्फ ब्रेकअप की वजह से पुरुष के खिलाफ नहीं हो सकता रेप केस, सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला*
सीतापुर21नवम्बर24*सीतापुर जेल में आजम खान से मिले सांसद चंद्रशेखर*