October 19, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अनूपपुर26जुलाई24*बैगा, भारिया व सहरिया जनजातियों का हर घर होगा रोशन

अनूपपुर26जुलाई24*बैगा, भारिया व सहरिया जनजातियों का हर घर होगा रोशन

अनूपपुर26जुलाई24*बैगा, भारिया व सहरिया जनजातियों का हर घर होगा रोशन

अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)26 जुलाई 2024/ भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम जन-मन) योजना चलाई जा रही है। इसमें पीवीटीजी परिवारों के प्रत्येक अविद्युतीकृत घर को बिजली कनेक्शन देने का काम किया जा रहा है। प्रदेश में बैगा, भारिया एवं सहरिया तीन विशेष पिछड़ी जनजातियां निवास करती हैं।

पीएम जन-मन योजना में इन जनजातियों के हर घर का चिन्हांकन कर अविद्युतीकृत घरों को विद्युतीकृत करने के लिये तेजी से प्रोसेस/फील्ड वर्क किया जा रहा है। इन पीवीटीजी परिवारों के चिन्हित घरों को बिजली कनेक्शन देकर विद्युतीकृत करने का लक्ष्य रखा गया है। इस लक्ष्यपूर्ति के लिये मध्यप्रदेश सरकार ने तेजी से कदम उठाए हैं।

Taza Khabar