August 31, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अनूपपुर25अगस्त25*अमरकंटक के जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र ने विद्यालय के छात्रावास में फांसी लगाई,हुई मौत,

अनूपपुर25अगस्त25*अमरकंटक के जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र ने विद्यालय के छात्रावास में फांसी लगाई,हुई मौत,

अनूपपुर25अगस्त25*अमरकंटक के जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र ने विद्यालय के छात्रावास में फांसी लगाई,हुई मौत,

अमरकंटक के जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्र ने विद्यालय के छात्रावास में फांसी लगाई,हुई मौत, छात्रावास में दहशत,
पुलिस जांच में जुटी, विधायक ने जताया शोक

अनूपपुर (मध्य प्रदेश राजेश शिवहरे) अमरकंटक पवित्र नगरी अमरकंटक स्थित पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय में पढ़ने वाले कक्षा 9वीं के छात्र कृत वर्मा (14 वर्ष), पिता रामअवतार वर्मा, निवासी ग्राम वेंकट नगर ने रविवार 24 अगस्त 2025 को कनिष्ठ अरावली छात्रावास में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह घटना शाम करीब 4:30 से 5:00 बजे के बीच की बताई जा रही है।

छात्रावास में रह रहे साथियों ने कृत को फांसी पर लटकता देख तत्काल अधीक्षक और शिक्षकों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे स्टाफ ने छात्र को नीचे उतारकर तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,अमरकंटक पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

*पुलिस की कार्यवाही*

घटना की जानकारी मिलते ही अमरकंटक पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग क्रमांक 34/25 दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस सभी पहलुओं की गहन जांच कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि कृत ने आत्महत्या जैसा कदम क्यों उठाया। पुलिस ने परिजनों की मौजूदगी में शव का पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया, जिसके बाद परिवारजन उसे अपने गृह ग्राम ले गए।

नगर निरीक्षक लाल बहादुर तिवारी, उप निरीक्षक पी. एस. बघेल, एएसआई रघुराज सिंह और पुलिस बल इस मामले की विस्तृत विवेचना कर रहे हैं।

*विद्यालय और परिजनों की प्रतिक्रिया*

सूचना मिलते ही विद्यालय प्रबंधन ने छात्र के परिजनों को दूरभाष से जानकारी दी और नवोदय विद्यालय समिति,भोपाल एवं अनूपपुर जिला प्रशासन को भी अवगत कराया।
विद्यालय के प्राचार्य आशीष शुक्ला,जो राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता के लिए लखनऊ प्रवास पर थे, ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए शोक संवेदना प्रकट की।

परिजनों का कहना है कि घटना की वजह उन्हें समझ में नहीं आ रही है। मृतक के पिता रामअवतार वर्मा और बड़े पिता बलराम वर्मा ने बताया कि कृत पढ़ाई में होनहार था और दसवीं के बाद बाहर पढ़ने की इच्छा रखता था। उन्होंने यह भी कहा कि छात्र भोजन की गुणवत्ता को लेकर असंतुष्ट था, लेकिन उसने कभी मानसिक तनाव की बात नहीं बताई।

*विधायक ने की मुलाकात, जताई नाराजगी*

घटना की जानकारी मिलने पर पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह मार्को स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे और परिजनों से मिलकर शोक संवेदना प्रकट की। उन्होंने कहा,

> “भाजपा सरकार में शिक्षा व्यवस्था और छात्रावासों की स्थिति चिंताजनक है। छात्र मानसिक तनाव में हैं और आत्महत्या जैसे कदम उठा रहे हैं। इस मामले को मैं शासन के समक्ष उठाऊंगा।”

*विधायक ने घटना स्थल छात्रावास का भी निरीक्षण कर परिस्थितियों का जायजा लिया।*

*जांच में जुटी समिति*

नवोदय विद्यालय समिति, भोपाल ने घटना की गंभीरता को देखते हुए जवाहर नवोदय विद्यालय पाली (उमरिया) और जवाहर नवोदय विद्यालय बसदेई (सूरजपुर, छत्तीसगढ़) के प्राचार्यों की संयुक्त टीम को तत्काल जांच के निर्देश दिए हैं। टीम ने विद्यालय पहुंचकर आवश्यक पड़ताल शुरू कर दी है।

*घटना ने बढ़ाई दहशत*

इस दर्दनाक घटना के बाद विद्यालय परिसर और छात्रावास में भय का माहौल है। सहपाठी छात्र सहमे हुए हैं और विद्यालय प्रबंधन द्वारा उन्हें मानसिक परामर्श दिए जाने की तैयारी की जा रही है।