अनूपपुर2नवम्बर24*मुख्यमंत्री की आज गोबर्धन पूजा को लेकर जिम्मेदारों ने जनप्रतिनिधियों का किया अपमान।
मुख्यमंत्री के महत्वपूर्ण आयोजन पर लगाया अधिकारियों ने बट्टा, गोवर्धन पूजा पर पूर्व कैबिनेट मंत्री अनूपपुर के विधायक बिसाहू लाल सिंह के ग्राम परासी में अवस्था का आलम, जिम्मेदारों ने निर्वाचित जनप्रतिनिधि का किया अपमान।
अनूपपुर( ब्यूरो राजेश शिवहरे) 2 नवंबर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इस बार गौवंश की रक्षा हेतु गोवर्धन पूजा गौशाला में मनाने का ऐलान किया था, उसी क्रम में आज एक बेहद कार्यक्रम पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं अनूपपुर के विधायक बिसाहू लाल सिंह के गृह नगर पारसी में होना था, उक्त कार्यक्रम में 10:00 बजे होना था और मुख्य अतिथि तौर पर बिसाहू लाल, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष रामदास पुरी एवं अन्य अतिथि कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे तो वहां पर अवस्था का आलम था ,ना किसी तरह की कोई कुर्सी लगी थी ना स्टेज की व्यवस्था ढंग से की गई थी, ना हीं गौशाला में पर्याप्त जानवर थे, यह अपने आप में एक गंभीर मामला है, कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि बिसाहू लाल, रामदास पुरी एवं अन्य अतिथि जमीन पर बैठे, उनके सामने की तैयारी की जा रही थी, बिसाहू लाल ने मुझे फोन से यह जानकारी दी है और कहां है इस संबंध में मैं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव जी से चर्चा कर कठोर कार्रवाई की मांग करूंगा, यह चुने हुए जनप्रतिनिधियों का घोर अपमान है, जिनके द्वारा यह आयोजन किया गया है।
“आपको बताते चलें”
यह कार्यक्रम पशु चिकित्सा विभाग के द्वारा आयोजित किया गया था।
More Stories
मथुरा4जुलाई25* स्थगन आदेश के उल्लंघन बाबत विपक्षियों के विरुद्ध विधिक कार्यवाही मांग*
मथुरा4जुलाई25* बांके बिहारी सेवा समिति ने 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न कराया*
कौशाम्बी4जुलाई2025*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कौशाम्बी की कुछ महत्वपूर्ण खबरें