October 18, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अनूपपुर18जुलाई24*"एक पेड़ माँ के नाम"अभियान के तहत सांसद ने धरोपण किया,

अनूपपुर18जुलाई24*”एक पेड़ माँ के नाम”अभियान के तहत सांसद ने धरोपण किया,

अनूपपुर18जुलाई24*”एक पेड़ माँ के नाम”अभियान के तहत सांसद ने धरोपण किया,
शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद हिमाद्री सिंह ने
पवित्र नगरी अमरकंटक के अमृत वाटिका में रोपा एक पौधा

अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे) 18 जुलाई शहडोल संसदीय क्षेत्र की सांसद हिमाद्री सिंह ने आज अमृत वाटिका अमरकंटक मे “एक वृक्ष मां के नाम” अभियान के तहत पौधरोपण किया,

हिमाद्री सिंह ने कहा आइए, हम सभी इस अभियान के सहभागी बनें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर एक वृक्ष माँ के नाम पर एक पौधा अवश्य लगाएं और धरती को हरा भरा बनाएं।

उक्त कार्यक्रम में मण्डल अध्यक्ष रौशन पनारिया , प्रकाश द्विवेदी , अम्बिका तिवारी, रामगोपाल द्विवेदी , सीएमओ भूपेन्द्र सिंह, इंजीनियर देवल सिंह जी उपस्थित रहे।