अनूपपुर16नवम्बर24*श्री राम कथा का आयोजन 19 से 27 तक 18 नवं. को कलश यात्रा 2100 महिलाएं कलश लेकर होंगी शामिल
राम भक्तों द्वारा घर-घर बाटे जा रहे हैं निमंत्रण।
अनूपपुर ( मध्य प्रदेश,राजेश शिवहरे)यूपीआजतक
जिला मुख्यालय अनूपपुर में श्री राम सेवा समिति द्वारा 19 से 27 नवंबर 2024 तक श्रीराम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें प्रसिद्ध कथावाचक प्रेम भूषण महाराज के श्रीमुख से प्रवाहित होगी।यह जानकारी शुक्रवार को श्री राम सेवा समिति के आयोजको ने कथा स्थल के पास अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता में पत्रकारों को दी,
आयोजको ने बताया कि प्रसिद्ध कथावाचक प्रेम भूषण महाराज 19 से 27 नवंबर तक श्रीराम कथा दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक करेंगे।रामकथा के एक दिन पूर्व 18 नवंबर 2024 को कलश यात्रा होगी जिसमे 2100 महिलाएं सर पर कलश लेकर सुबह 11 बजे जैतहरी रोड शिव मंदिर तिपान नदी के पास एकत्र होकर कलश लेकर नगर भ्रमण करते हुये जिला मुख्यालय स्थित अमरकंटक रोड चन्दास नदी के किनारे बने कथा स्थल पर पहुंचेगी।इस दौरान महिलाएं पीली धोती व पुरूष पीला वस्त्र धारण कर यात्रा में शामिल होगे।
नौ दिवसीय श्री राम कथा शुरूआत 19 नवंबर से प्रतिदिन दोपहर 3 से 6 बजे तक प्रेम भूषण दास जी महाराज के मुखारबिन्द से रसपान जिलेवासियों को 20 को शिव पार्वती विवाह महोत्सव, 21 को भगवान के अवतार की प्रकाट्य महोत्सव,22 को बाल लीला एवं अहिल्या उद्धार, 23 को धनुष भंग एवं श्री सीताराम विवाह महोत्सव, 24 को वन प्रदेश की मंगल यात्रा व केवट प्रेम, 25 को भगवान के 14 निवास स्थान भरत जी का प्रेम, 26 को शबरी प्रेम, नवधा भक्ति एवं हनुमान जी से मिलन तथा 27 नवंबर को सुंदरकांड एवं श्रीराम राज्याभिषेक का आयोजन होगा।
श्री राम कथा समिति अनूपपुर ने सभी भक्तजनों से सभी नागरिकों से अपील की है कि अधिक से अधिक संख्या में सपरिवार पधारकर श्री राम कथा की अमृत वर्षा में शामिल हो एवं पुण्य लाभ के भागी बने।
More Stories
नई दिल्ली 28अगस्त 25*यूपीआजतक न्यूज़ पर सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*
सुल्तानपुर25अगस्त25*पीरोसरैया में कोटेदार के विरुद्ध,दिए गए शिकायतपत्र की जांच करने पहुँचे अफसर, सख़्त सुरक्षा के बीच हुई जांच*
कानपुर नगर16अगस्त25*जन्माष्टमी के पर्व पर अस्थाई गौशाला में गौवंशों का किया गया गौ पूजन