अनूपपुर15सितम्बर24*उपपुलिस महानिरीक्षक शहडोल रेंज द्वारा किया गया थाना कोतवाली का औचक निरीक्षण एवं गणेश विसर्जन स्थलों की व्यवस्थाओं का निरीक्षण
सविता सोहाने, उपपुलिस महानिरीक्षक शहडोल रेंज, के द्वारा रविवार की दोपहर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर इसरार मंसूरी के साथ थाना कोतवाली अनूपपुर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान डीआईजी द्वारा थाने की साफ सफाई एवं थाना रिकॉर्ड का अवलोकन किया गया। हाल ही में थाना कोतवाली में सूदखोरी एवं धोखाधड़ी के आपराधिक प्रकरणों का पर्यवेक्षण किया गया।
थाना कोतवाली के औचक निरीक्षण के उपरांत डी.आई.जी. शहडोल जोन सविता सोहाने द्वारा अनूपपुर नगर में अंडरब्रिज के पास गणपति विसर्जन हेतु बने कुंड एवं रामसागर तालाब के पास बने कुंड की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया जाकर थाना प्रभारी कोतवाली टी.आई. अरविंद जैन को दिशा निर्देश दिए गए।
More Stories
लखनऊ1जुलाई2025*बीएसपी सुप्रीमो मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस
लखनऊ1जुलाई25* पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन*
लखनऊ1जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*