अनूपपुर12दिसम्बर24*पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में आपराधिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के द्वारा जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों की ली गई अपराध समीक्षा बैठक
अनूपपुर (मध्य प्रदेश, राजेश शिवहरे)आज दिनांक 12.12.2024 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय अनूपपुर के मीटिंग हाल में पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान के द्वारा जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों की अपराध समीक्षा बैठक ली गई। पुलिस अधीक्षक के द्वारा जिले के लंबित अपराधों, महिला संबंधी अपराधों, पाक्सो एक्ट के प्रकरणों, लंबित मर्ग, लंबित चालानों की थानावार समीक्षा की गयी। चिन्हित अपराधों, महिला संबंधी अपराधों को संवेदनशीलता से लेने, एसटी/एससी के रहत प्रकरणों एवं लंबित चालान,पाक्सों एक्ट के वारंटों की तामीली,स्थाई वारंटों की तामीली,सीएम हेल्पलाईन एवं समाधान ऑनलाईन के प्रकरणों का त्वरित निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया है। साथ ही समस्त थाना प्रभारियों को थाना के निगरानी बदमाशों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने, एनडीपीएस एक्ट के प्रकरणों में नियंत्रण करने व एनडीपीएस एक्ट में जप्त किए गये वाहनों के वाहन स्वामियों के विरुद्ध भी कार्यवाही करने,थाने में बीट प्रणाली पुनः लागू करने तथा सामुदायिक पुलिसिंग पर जोर देने व नगर रक्षा समिति के सदस्यों को सक्रिय करने तथा रात्रि गश्त प्वाइंट बढ़ाने,अनुसुलझे हत्या के प्रकरणों वा बलात्कार के प्रकरणों का निराकरण करने,173(8) के प्रकरणों का निराकरण, स्थाई व गिरफ्तारी वारंटों की अधिक से अधिक तामीली करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही पुलिस अधीक्षक के द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अपने थाना क्षेत्र में भ्रमण बढ़ाने व जनता के बीच जाने व बात करने, डिजिटल अरेस्ट,ऑनलाईन फ्रॉड के प्रति जनता को जागरूक करने हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने निर्देष दिए।
उक्त अपराध समीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान, अति.पुलिस अधीक्षक इसरार मन्सूरी,एसडीओपी अनूपपुर सुमित केरकेट्टा,एसडीओपी पुष्पराजगढ़ नवीन तिवारी,डीएसपी(अ) एन.एस.ठाकुर,थाना प्रभारी कोतवाली उनि. प्रवीण साहू,थाना प्रभारी चचाई निरी.एस.पी.शुक्ला, थाना प्रभारी जैतहरी निरी. पी.सी.कोल, थाना प्रभारी भालूमाड़ा निरी.राकेश उईके,थाना प्रभारी कोतमा निरी.सुन्द्रेष मरावी,थाना प्रभारी बिजुरी निरी.विकास सिंह,थाना प्रभारी रामनगर उनि. श्यामलाल मरावी, थाना प्रभारी राजेन्द्रग्राम निरी.बीरेन्द्र बरकडे,थाना प्रभारी अमरकंटक निरी. कलीराम परते,थाना प्रभारी करनपठार निरी.संजय खलखो,चौकी प्रभारी फुनगा उनि.सुमित कौशिक, चौकी प्रभारी देवहरा उनि.रंगनाथ मिश्रा,चौकी प्रभारी वेंकटनगर उनि.अमरलाल यादव एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय के स्टॉफ उपस्थित रहें।
More Stories
बिजनौर30जुलाई25*बिजनौर की बेटी फाजिला सरताज को अमेरिका की यूनिवर्सिटी में शोध और असिस्टेंट प्रोफेसर की जिम्मेदारी*
जम्मू-कश्मीर30जुलाई25*गांदरबल में ITBP जवानों की बस सिंध नदी में गिरी, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी*
वाराणसी30जुलाई25*रोपवे के संचालन के लिए चल रहा पहले सेक्शन का परीक्षण*