अनूपपुर11जून24*पौधारोपण व श्रमदान कर राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने दिया जन जागरूकता का संदेश*
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)11 जून पर्यावरण एवं जल संरक्षण के लिए राज्य शासन द्वारा संचालित किए गए जा रहे जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत शासकीय महाविद्यालय जैतहरी के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों द्वारा महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण कर उनकी देखरेख का संकल्प लिया एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु नागरिकों को जागरूकता का संदेश दिया इसके साथ ही महाविद्यालय परिसर में श्रमदान कर स्वच्छता का संदेश व प्लास्टिक मुक्त परिसर का संकल्प लिया गया। इस दौरन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. राजकुमार सिंह ने कहा कि भारत को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी हम सभी की है। विद्यार्थी अपने परिसर के साथ ही साथ क्लास रूम और आसपास स्वच्छता रखे तथा स्वच्छता का संदेश जन सामान्य तक पहुंचाए।अभियान में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने सहभागिता की। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.आर.एस.वाटे रासेयो महिला कार्यक्रम अधिकारी प्रो.संगीता उइके एवं महाविद्यालय के समस्त अधिकारी, कर्मचारी सहित राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय परिसर में पौधारोपण कर एवं साफ-सफाई में उल्लेखनीय भूमिका का निर्वाहन किया गया।
More Stories
लखनऊ13अक्टूबर25*InvestUP की शासी निकाय की पहली बैठक में प्रदेश के औद्योगिक निवेश ढांचे को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए।
मुजफ्फरनगर13अक्टूबर25*दिल्ली में SSP संजय कुमार वर्मा को राष्ट्रीय सम्मान
नई दिल्ली13अक्टूबर25*अब बिना डॉक्यूमेंट जमा किए निकाल सकेंगे PF से पूरा पैसा, EPFO ने किया बड़ा ऐलान..!*