अनूपपुर08नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर अनूपपुर की खास खबरें
[07/11, 5:01 pm] Rajesh Shivhare Anuppur MP: भवन एवं अन्य संनिर्माण के श्रमिकों के पुत्र-पुत्रियों हेतु सुपर 5000 (कक्षा 10वीं एवं 12वी) योजना
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)7 नवम्बर 2024/ मध्यप्रदेश भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल द्वारा संचालित सुपर 5000 कक्षा 10वीं एवं सुपर 5000 कक्षा 12वी योजना अंतर्गत माध्यमिक शिक्षा मंडल से प्राप्त हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूल परीक्षा (शैक्षणिक वर्ष 2023-24) की मेरिट लिस्ट श्रम विभाग के पोर्टल पर 13 सितम्बर को अपलोड कर दी गई है। योजना अंतर्गत पंजीकृत श्रमिकों के पात्र पुत्र-पुत्रियों द्वारा आवेदन निर्धारित प्रपत्र में आवेदन श्रम कार्यालय अनूपपुर में प्रस्तुत किया जा सकता है। योजना के संबंध में अधिक जानकारी हेतु कार्यालय श्रम पदाधिकारी, जिला-अनूपपुर में संपर्क किया जा सकता है।
[07/11, 5:55 pm] Rajesh Shivhare Anuppur MP: कलेक्टर ने झाईंताल हल्का पटवारी को किया निलंबित
अनूपपुर( ब्यूरो राजेश शिवहरे)7 नवंबर 2024/ राजस्व निरीक्षक मण्डल जैतहरी के ग्राम पंचायत अमगवां में आयोजित राजस्व कैम्प में उपस्थित ग्रामीणों के द्वारा हल्का पटवारी झाईंताल की शिकायत करने तथा कैम्प में अनुपस्थित रहने व कार्यक्षेत्र में भी अधिकांशतः अनुपस्थित रहने से विभागीय कार्य समय पर नही होने व ग्रामीणजनों में भारी आक्रोश होने तथा पीएम किसान योजना संबंधी कार्यों की स्थिति लंबित रहने पर कलेक्टर हर्षल पंचोली ने हल्का पटवारी झांईताल अशोक मरावी को कर्तव्यों के प्रति लापरवाही व स्वेच्छाचारिता पर मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण व अपील) नियम 1966 के नियम 9 के अंतर्गत निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनुभाग जैतहरी जिला अनूपपुर नियत किया है। निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता देय होगा।
[07/11, 5:57 pm] Rajesh Shivhare Anuppur MP: योजना एवं आर्थिक सांख्यिकी विभाग में “बेस्ट प्रैक्टिसेस” के आवेदन आमंत्रित
नीति आयोग कर रहा है प्रोत्साहित
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)7 नवंबर 2024/ योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के प्रमुख सचिव संजय कुमार शुक्ल ने जिला कलेक्टर्स को जिले में हो रहे नवाचार एवं बेस्ट प्रेक्टिसेस को प्रोत्साहित करने के लिये नीति आयोग के निर्देशानुसार आवेदन आमंत्रित करने पत्र लिखा है। उन्होंने कहा है कि नीति आयोग जिलों के नवाचार और बेस्ट प्रेक्टिसेस को प्रोत्साहित करने एक मंच प्रदान कर रहा है। इसके लिये विषयवार संगोष्ठी का आयोजन प्रस्तावित है। सुशासन एवं अभिनव सफल प्रथाओं के लिये किये जा रहे प्रयासों की पहचान करना राज्य नीति आयोग का प्रमुख कार्य है।
प्रमुख सचिव शुक्ल ने कहा है कि आयोग द्वारा जिलों से प्राप्त आवेदनों को उनके नवाचार के आउटकम, रिप्लीकेबिलिटी और स्केलेबिलिटी के आधार पर चयनित किया जाएगा। चयनित किए गए जिलों के कलेक्टर या उनके जिलों के उप सचिव स्तर से अनिम्न अधिकारी को संगोष्ठी में प्रस्तुति के लिए आमंत्रित किया जाएगा अथवा बेस्ट प्रेक्टिसेस का प्रकाशन किया जाएगा। इस संबंध में समन्वय हेतु ईश गुप्ता,कसलटेंट, राज्य नीति आयोग (ईमेल gupta.ish@mp.gov.in मोबाईल- 9826050969) से संपर्क किया जा सकता है। सभी को निर्देशित किया गया है कि दिए गए लिंक में अपने जिलों की बेस्ट प्रेक्टिसेस की जानकारी प्रविष्ट करें। सभी जिले गूगल फॉर्म के माध्यम से आवेदन जमा करने के पात्र होंगे।
More Stories
पूर्णिया बिहार21नवंबर24*भट्ठा बंगला मध्य विद्यालय में पूर्णिया में विधायक कोष से निर्मित सतीनाथ भादुड़ी सभागार का उद्घाटन
नई दिल्ली21नवम्बर24*सिर्फ ब्रेकअप की वजह से पुरुष के खिलाफ नहीं हो सकता रेप केस, सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला*
सीतापुर21नवम्बर24*सीतापुर जेल में आजम खान से मिले सांसद चंद्रशेखर*