December 27, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अनूपपुर07मई24*नाबालिग लड़की के साथ बलात्कारी अभियुक्त गिरफ्तार।

अनूपपुर07मई24*नाबालिग लड़की के साथ बलात्कारी अभियुक्त गिरफ्तार।

अनूपपुर07मई24*नाबालिग लड़की के साथ बलात्कारी अभियुक्त गिरफ्तार।

*नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर भगा ले जाने व बलात्कार करने के तीन माह से फरार आरोपी को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार*

अनूपपुर(मध्यप्रदेश, ब्यूरो राजेश शिवहरे)पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिहं पंवार के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मन्सूरी एवं एस.डी.ओ.पी. सुमित केरकेट्टा के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली अनूपपुर द्वारा बलात्कार के तीन माह फरार आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

दिनांक 17/02/24 को थाना कोतवाली में ग्राम कांसा से नाबालिक बालिका के गुमने की रिपोर्ट परिजन द्वारा कराया गया फरियादिया की रिपोर्ट पर से थाना कोतवाली में अप.क्र. 86/24 धारा 363 ताहि का प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना की गई दौरान विवेचना पर अपहर्ता दिनांक 29/02/24 को दस्तयाब हुई दस्तयाबी पश्चात अपहर्ता ने बताई कि सुनील चौधरी पिता भैयालाल चौधरी निवासी कांसा का बहलाफुसलाकर रायपुर ले जाना व बलात्कार करना बताई एवं आरोपी के पिता द्वारा भी अपराध में सहयोग करना बताई। प्रकरण में आरोपी सुनील चौधरी पिता भैयालाल चौधरी ग्राम कांसा घटना दिनांक से फरार चल रहा है तथा अपराध में सहयोग करने पर दिनांक 03/03/24 को आरोपी के पिता भैयालाल को गिरफ्तार किया जाकर जेल भिजवाया गया। प्रकरण में मुख्य आरोपी फरार होने पर प्रकरण में धारा 173(8) जाफौ. के तहत चालान तैयार किया जाकर मान्नीय न्यायालय अनूपपुर के समक्ष पेश कराया गया है।

आज दिनांक 06.05.2024 को अप.क्र. 86/24 धारा 363,366,376(2) (एन), 368 ताहि के फरार आरोपी सुनील चौधरी पिता भैयालाल चौधरी निवासी कांसा की जरिये मुखबिर सूचना मिली कि आरोपी सुनील चौधरी पिता भैयालाल चौधरी ग्राम कांसा में दिखा है। थाना प्रभारी अरविंद जैन के नेतृत्व में उप निरी दयावती मरावी, प्र. आर 172 रितेश सिंह के द्वारा आरोपी सुनील चौधरी पिता भैयालाल चौधरी उम्र 22 वर्ष निवासी कांसा को ग्राम कोंड़ा में भारत यादव के घर के पास आम रोड में घेराबंदी कर पकड़ा गया। प्रकरण में आरोपी का मेडिकल परीक्षण कर मान्नीय न्यायालय अनूपपुर के समक्ष पेश किया जायेगा। प्रकरण में आरोपी घटना दिनांक से फरार चल रहा था जिसकी गिरफ्तारी में थाना प्रभारी अरविंद जैन , उप निरी दयावती मरावी, प्र. आर 172 रितेश सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.