अनूपपुर07मई24*एडीजीपी डीसी सागर ने थाना कोतमा के दो कर्तव्य विमुख आरक्षक किए निलंबित*
अनूपपुर (मध्यप्रदेश ब्यूरो राजेश शिवहरे)05.05.2024 को ग्राम सिलपुर में आरक्षक 208 कृपाल सिंह एवं आरक्षक 540 मनुप्रताप सिंह ठाकुर के डॉयल-100 की ड्यूटी पर रहने का वीडियो फरियादी माखनलाल प्रजापति के पुत्र हैप्पी प्रजापति द्वारा बनाया गया। फरियादी ने उक्त आरक्षकों पर आरोप लगाया कि उन्होंने हैप्पी के मोबाइल से वीडियो को डिलीट किया और डाट-डपट एवं मारपीट की है। हैप्पी प्रजापति द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या करने पर फरियादी माखनलाल प्रजापति की रिपोर्ट पर थाना कोतमा में मर्ग क्र. 26/2024 दिनांक 05.05.2024 को कायम हुआ है।
उक्त घटना की सूचना मिलते ही डी.सी. सागर, एडीजीपी शहडोल ज़ोन थाना कोतमा पहॅुंचे और उक्त प्रकरण के संबंध में दस्तावेजों का अवलोकन किया एवं उनके द्वारा मृतक हैप्पी के परिजनों और लोगों से बातचीत की गई। उक्त घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक जिला अनूपपुर एवं उप पुलिस महानिरीक्षक शहडोल रेंज के अवकाश पर मुख्यालय से बाहर होने से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर इसरार मन्सूरी द्वारा प्रतिवेदन एडीजीपी शहडोल को प्रेषित किया गया। एडीजीपी डीसी सागर ने उक्त घटनाक्रम में प्रथमदृष्टया कर्तव्य के प्रति विमुखता प्रदर्शित करने के लिए आरक्षक 208 कृपाल सिंह एवं आरक्षक 540 मनुप्रताप सिंह ठाकुर को निलंबित किया जाकर पुलिस लाईन अनूपपुर सम्बद्ध किया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अनूपपुर को राजपत्रित अधिकारी से घटना की सम्पूर्ण जांच कराने के लिए निर्देशित किया है।
More Stories
हिमाचल01जुलाई25 के मंडी पर कहर बन टूटा अंबर, 15 से ज्यादा लोग लापता, 2 की मौत, कई घर बाढ़ में बहे*
अयोध्या01जुलाई25*24 घंटे में 20 सेंटीमीटर बढ़ा सरयू का जलस्तर।*
उत्तराखंड:01जुलाई25 काम परअस्पताल जा रही युवती को कार सवार ने कुचला, मौके पर हुई दर्दनाक मौत