अनूपपुर06अप्रैल24*आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करवाने के उद्देश्य से 850 से अधिक वाहनों का चालान किया गया
आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करवाने के उद्देश्य से अनूपपुर पुलिस द्वारा 850 से अधिक वाहन चालकों पर की गई चालानी कार्रवाई ,लगाया 339200 रुपए का जुर्माना ,260 से वाहनों से
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचन तिथियों की घोषणा के साथ हीआदर्श आचार संहिता प्रभावशील है ,जिसमें निहित निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करवाने के उद्देश्य पुलिस अधीक्षक, अनूपपुर जितेंद्र सिंह पवार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार सिंह के आदेशअनुसार यातायात थाने सहित जिले के समस्त थानो में विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें चेकिंग के दौरान उक्त अवधि में 260 से, अधिक दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों से राजनीतिक पदनाम लिखी नंबर प्लेट एवं झंडा हटाए गए। चेकिंग के दौरान एक वाहन , अनाधिकृत रूप से हूटर लगाए पाया गया उक्त वाहन मालिक के , विरुद्ध ₹3000 का जुर्माना लगाया गया। चेकिंग के दौरान 11 से अधिक वाहनों से काली फिल्म हटवाई गई ,साथ ही चालानी कार्रवाई की गई। चेकिंग दौरान 36 वाहन ऐसे पाए गए जिनमें विधिवत्त नंबर प्लेट या नंबर प्लेट नहीं थी, जिन पर चालानी कार्रवाई की गई तीन वाहन निर्धारित गति से अधिक गति में चलते पाए जाने पर कार्रवाई की गई साइलेंसर मॉडिफाई करवाकर ध्वनि प्रदूषण पर फैलाने पर एक मोटरसाइकिल को जप्त कर साइलेंसर हटवाया जाकर चालानी कार्रवाई की गई। सड़क दुर्घटनाओं को काम करने एवं दुर्घटना में मृत्यु की संख्या को रोकने के उद्देश्य माननीय हाई कोर्ट के आदेश अनुसार दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट एवं चार पहिया वाहन चालक सीट बेल्ट का अनिवार्य रूप से उपयोग कर ही वाहन चलाएं जाने के उद्देश्य से निरंतर चेकिंग एवं जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसमें चेकिंग के दौरान 490 वाहन चालक बिना हेलमेट पाए जाने पर चालानी कार्रवाई की गई इसी प्रकार सीट बेल्ट, न लगाए जान पर 256 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की गई ।16 मार्च से 5 अप्रैल तक कुल 850 वाहनों पर कार्रवाई की गई।
More Stories
पूर्णिया बिहार 22 नवंबर 24*पूर्व मंत्री एवं विधायक अफाक आलम ने जलालगढ़ प्रखंड में दो सड़कों का किया शिलान्यास।
कानपुर नगर22नवम्बर24*सीसामऊ विधानसभा के मतदान का रुझान
कानपुर देहात22नवम्बर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर कानपुर देहात की अबतक की महत्वपूर्ण खबरें