July 8, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अनूपपुर 29 सितम्बर 24*कोतमा पुलिस द्वारा को मिली बड़ी सफलता, बड़ी चोरी का किया खुलासा चार लाख से अधिक का माल जप्त

अनूपपुर 29 सितम्बर 24*कोतमा पुलिस द्वारा को मिली बड़ी सफलता, बड़ी चोरी का किया खुलासा चार लाख से अधिक का माल जप्त

अनूपपुर 29 सितम्बर 24*कोतमा पुलिस द्वारा को मिली बड़ी सफलता, बड़ी चोरी का किया खुलासा चार लाख से अधिक का माल जप्त

अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे ) 03/03/2024 को फरियादी सुधीर कुमार सक्सेना पिता स्वर्गीय शील बिहारी सक्सेना उम्र 61 वर्ष निवासी वार्ड नंबर 7 ज्योति पेट्रोल पंप के पीछे कोतमा ने रिपोर्ट किया कि दिनांक 01/03/2024 को परिवार सहित रीवा शादी में चले जाना दिनांक 02-03/3/2024 की दरमियानी रात्रि को घर का ताला तोड़कर लाखों के सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी रुपए किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर थाना कोतमा में अपराध क्रमांक 107/24 धारा 457 380 आईपीसी कायम कर विवेचना में लिया गया,लाखों रुपए के सोना चांदी के जेवरात व नगदी चोरी होने से दौरान विवेचना सायबर सेल की मदद से थाना क्षेत्र के सभी संदेहियों एवं सीमावर्ती राज्य छत्तीसगढ़ के चोरी संबंधी आरोपियों से लगातार पूछतांछ की गई ,इसी कड़ी में संदेहियों विधि विरुद्ध बालक तीन नफर निवासी चरचा थाना चरचा जिला कोरिया छत्तीसगढ़ को दस्तयाब कर अभिरक्षा में लेकर संदेहियों से बारीकी से पूछतांछ की गई तो मामले की घटना करना स्वीकार करने पर मामले में चोरी गए मशरुका तीनों विधि विरुद्ध बालको से सोने चांदी के जेवरात करीबन₹2,30000 एवं चोरी के माल विधि विरुद्ध बालक द्वारा आरोपी राकेश ठाकुर पिता स्वर्गीय जगदीश प्रसाद ठाकुर उम्र 47 साल निवासी चरचा थाना चरचा जिला कोरिया छत्तीसगढ़ को देना बताने पर आरोपी को दस्तयाब कर पूछतांछ करने पर आरोपी द्वारा चोरी के सोने चांदी के जेवरात लेना स्वीकार करने पर मामले में आरोपी राकेश ठाकुर के विरुद्ध धारा 411,413 आई पी सी बढायी जाकर इसके पास से सोने चांदी के जेवरात करीबन 209000 का मशरूका जप्त कर कुल 4,39000 का मशरूका जप्त किया गया है विधि विरूद्ध बालकों द्वारा पूछतांछ पर बताया कि नगद रूपये व चोरी के माल बेचने से मिला रुपए को खर्च कर देना तथा शेष माल विधि विरुद्ध बालक एक अन्य जो मामले में फरार है के हिस्से में देना बताए हैं मामले में एक अन्य विधि विरुद्ध बालक अभी भी फरार है विधि विरुद्ध बालकों के खिलाफ थाना चरचा जिला कोरिया एवं छत्तीसगढ़ के कई थानों में चोरी के कई अपराध पंजीबद्ध हैं तथा चोरी के माल खरीदने वाला आरोपी राकेश के खिलाफ भी छत्तीसगढ़ के कई थानों में अपराध पंजीबद है / उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतमा संद्रेश सिंह, महिला आरक्षक कंचन चौहान, पिंकी एवं साइबर से आरक्षक पंकज मिश्रा आरक्षक राजेंद्र केवट के सहित सभी पुलिस कर्मियों का विशेष योगदान रहा है

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.