अनूपपुर 28 मई 24*फिर हुआ पिकअप दुर्घटनाग्रस्त जिम्मेदारों ने मुंदी आंख आए दिन हो रही है दुर्घटना ,कुदरगढ़ दर्शन करने जा रहे 25 यात्रियों से भरे पिकअप वाहन कोतमा के पास पलटा,
18 घायलों को चिकित्सालय में कराया गया दाखिल
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)जिले के कोतमा थाना अंतर्गत सड़क टोला के पास सोमवार की मध्य रात्रि पिकअप वाहन पलटने से पिकअप में सवार लगभग 25 लोग घायल हुए हैं। जिन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा में दाखिल कराया गया है जहां से चार मरीजों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला चिकित्सालय के लिए रेफर किया गया है।
दर्शन करने के लिए जा रहे थे कुदरगढ़
बताया गया कि एक ही परिवार के यह सभी पिकअप वाहन क्रमांक एमपी 66 जी 1827 में ग्राम देवरी से कुदरगढ़ दर्शन करने के लिए मंगलवार की सुबह 4:00 बजे जा रहे थे ।जिससे वाहन अनियंत्रित होने के कारण यह दुर्घटना घटित हुई है ।हालांकि मौके से पिकअप वाहन चालक फरार हो गया वहीं स्थानीय लोगों ने तत्काल ही 108 एंबुलेंस को सूचना देकर घायलों को उपचार के लिए घायलों को उपचार के लिए कोतमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दाखिल कराया गया जहां 18 घायलों का उपचार किया गया ।
चार की गंभीर हालत को देखते हुए जिला चिकित्सालय में कराया गया दाखिल
दुर्घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें जिला चिकित्सालय में इलाज हेतु भर्ती कराया गया है, जहां पर इनका इलाज जारी है ।जिसमें राम सिंह उम्र 65 वर्ष ,राज सिंह उम्र 60 वर्ष ,प्रेमव ती उम्र 22 वर्ष, सुनीता सिंह उम्र 28 वर्ष को गंभीर चोट आई है ।
*दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल मरीजों को देखने मुख्य चिकित्सा अधिकारी अशोक कुमार अवधिया ने जिला चिकित्सालय पहुंचकर जानकारी ली, मरीजों की बेहतर इलाज के लिए निर्देशित किया एवं मरीज से मिलकर उनके हाल-चाल जाने।*
इन दोनों देखा जा रहा है की आए दिन पिकअप या अन्य माल वाहक वाहनों से आए दिन दुर्घटनाग्रस्त होकर अनेको लोग घायल हो रहे हैं, या मौत के मुंह में जा रहे हैं मगर जिम्मेदारों ने अपनी आंख बंद कर रखी है , इन माल वाहक वाहनों से सवारी को ढोने से रोक पाने मे,जिसका परिणाम यह हो की वाहन आए दिन दुर्घटनागत होकर लोग घायल हो रहे या मौत हो रही है। मगर जिम्मेदार अधिकारियों ने आज तक इस पा लगाम नहीं पाए हैं जिला प्रशासन को चाहिए कि इस पर सख्त कदम उठाते हुए तत्काल रोक लगाई जानी चाहिए कि माल वाहक वाहनों से किसी तरह के यात्रियों ,सवारो को ना बैठाया जाए और चार पहिया वाहनों से क्षमता से अधिक सवारियों को ना बैठाया जाए, आदेश ना माने वालों के ऊपर कठोर कार्रवाई किया जाना चाहिए ।
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25* 50 हजार का इनामी बदमाश एसटीएफ के हत्थे चढ़ा।
सहारनपुर8जुलाई25*थाना सदर बाज़ार पुलिस ने दो वारण्टी आरोपी किए गिरफ्तार…*
रोहतास8जुलाई25*CONGRATULATIONS 💐 ROHTAS POLICE 💐*