अनूपपुर 23 जुलाई 24*जैतहरी महाविद्यालय में दो दिवसीय गुरु पूर्णिमा महोत्सव का हुआ समापन
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)23 जुलाई 2024/मध्य प्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार शासकीय महाविद्यालय जैतहरी में गुरू पूर्णिमा पर कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं समक्ष में दीप प्रज्जवन कर किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सहायक प्राध्यापक डॉ.परमानंद तिवारी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए गुरु पूर्णिमा के महत्व को समझाया। उन्होंने बताया कि गुरु का विद्यार्थियों के जीवन में बहुत महत्व है। विशिष्ट अतिथि शासकीय तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर के प्राचार्य डॉ. जे .के. संत के द्वारा विद्यार्थियों को तुलसीदास एवं रहीम के दोहों को विद्यार्थियों के समक्ष प्रस्तुत किया गया एवं जैतहरी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.आर.एस वाटे ने विद्यार्थियों को गुरु के महत्व को समझाया और विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर महाविद्यालय स्टॉप सहित महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र, छात्राएं व राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

More Stories
लखनऊ 14 जनवरी 26 * मकर संक्रांति के बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल की अटकलें तेज
नई दिल्ली 14 जनवरी 26 * ईरान में बिगड़ते हालात के बीच भारतीय दूतावास। ..
*पूर्णिया बिहार 14 जनवरी 26*पूर्णिया पुलिस को मिला नया आईजी, सलामी दी गई*