[10/22, 4:56 PM] +91 94251 82776: जिले में नए आधार केन्द्र प्रारंभ किए जाने हेतु पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)22 अक्टूबर 2024/ अनूपपुर जिले में आधार पंजीयन/अपडेशन केन्द्रों की संख्या बढ़ाए जाने के उद्देश्य से जिले में नए आधार केन्द्र प्रारंभ किए जाने है। इस हेतु ऐसे पात्र उम्मीदवार जो आधार कार्य करने के इच्छुक हों अपना आवेदन जिला ई-गवर्नेंस सोसायटी, जिला अनूपपुर, संयुक्त कलेक्टर कार्यालय कक्ष क्रमांक-11 में हार्ड कॉपी में 02 नवम्बर 2024 तक जमा कर सकते हैं। आवेदन करने हेतु आवेदक को अनूपपुर जिले का स्थानीय निवासी होना चाहिए एवं आयु 18 वर्ष से अधिक होना चाहिए। न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12 वीं उत्तीर्ण निर्धारित की गई है। आवेदक को कम्प्यूटर संचालन का ज्ञान तथा यूआईडीएआई की सहयोगी संस्था एनएसईआईटी द्वारा जारी आधार सुपरवाईजर का उत्तीर्ण प्रमाण-पत्र धारक होना चाहिए। आधार पंजीयन/अपडेशन कार्य हेतु न्यूनतम 2 वर्ष पूर्व का एनएसईआईटी द्वारा जारी आधार सुपरवाईजर का उत्तीर्ण अनुभव प्रमाण पत्र अनिवार्य होना चाहिए। 12 वीं में प्राप्तांक या प्रतिशत के आधार पर योग्य अभ्यर्थियों की वरीयता सूची तैयार की जाएगी। आवेदन करने हेतु आवेदक के आधार कार्ड में मोबाईल नम्बर एवं ई-मेल आईडी अपडेट होना अनिवार्य है। वर्तमान चालू ई-मेल आईडी होना चाहिए, जिस पर कोई भी सूचना दी जा सके।
[10/22, 4:57 PM] +91 94251 82776: छात्रावास से लापता हुई 24 वर्षीय नवयुवती को कोतवाली पुलिस ने रायपुर (छ.ग.) से किया दस्तयाब
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)दिनांक 08.09.2024 को थाना अमरकंटक अंतर्गत निवासी ग्रामीण ने थाना कोतवाली अनूपपुर में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनकी 24 वर्षीय पुत्री अनूपपुर के एक हास्टल में रहकर सिलाई संबंधित कोर्स कर रही थी जो अचानक बच्ची के हास्टल से कही चले जाने एवं मोबाईल बंद रहने पर मालूम चला कि वह बिना बताये हास्टल से कही चली गई है उक्त रिपोर्ट पर थाना कोतवाली अनूपपुर में गुम इंसान क्र. 124/24 पंजीबद्ध किया जाकर जांच तलाश की गई।
पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान के निर्देशन में थाना कोतवाली अनूपपुर से सहायक उपनिरीक्षक हरूननिशा एवं सहायक उपनिरीक्षक संतोष पाण्डेय के द्वारा उक्त नवयुवती को रायपुर छ.ग. के थाना पुरला अंतर्गत सरोरा बजार से दस्तयाब करने में सफलता प्राप्त की गई है एवं नवयुवती को उसके माता पिता के सुपुर्द किया गया है।
More Stories
भागलपुर21नवम्बर24*दहेज के लोभी पति ने लेली मासूम पत्नी की जान।
कानपुर,21.11.2024*इथेनाल उत्पादन हेतु संस्थान स्थित शर्करा प्रयोगशाला में 21 नवबंर, 2024 को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच ब्वायलर पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ।
दिल्ली21नवम्बर24*दिल्ली में केंद्र सरकार के कर्मचारियों का भी समय बदला,