July 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अनूपपुर 09 सितम्बर 24*सात वर्षों से गुम नवयुवक को ढूंढकर चेन्नई (तमिलनाडु )से लाकर अनूपपुर पुलिस ने किया परिजनों के सुपर्द

अनूपपुर 09 सितम्बर 24*सात वर्षों से गुम नवयुवक को ढूंढकर चेन्नई (तमिलनाडु )से लाकर अनूपपुर पुलिस ने किया परिजनों के सुपर्द

अनूपपुर 09 सितम्बर 24*सात वर्षों से गुम नवयुवक को ढूंढकर चेन्नई (तमिलनाडु )से लाकर अनूपपुर पुलिस ने किया परिजनों के सुपर्द

अनूपपुर ( ब्यूरो राजेश शिवहरे) 9 सितंबर सोमवार की सुबह पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान जी द्वारा अपने कार्यालय में थाना कोतवाली अनूपपुर अंतर्गत ग्राम मानपुर से करीब 7 वर्ष पूर्व गुम हुए नवयुवक मुन्ना चौधरी (32 वर्ष) को कोतवाली पुलिस द्वारा चेन्नई से दस्तयाब करके लाने पर परिजनों को सौंपा गया।

उल्लेखनीय है कि 7 वर्ष पूर्व दासु चौधरी निवासी ग्राम मानपुर के द्वारा थाना कोतवाली अनूपपुर में रिपोर्ट की गई थी कि दिनांक 20 /05 /2017 को उनका मानसिक रूप से अस्वस्थ 25 वर्षीय पुत्र मुन्ना चौधरी घर से जाने के बाद लापता हो गया है जो थाना कोतवाली अनूपपुर में गुम इंसान क्रमांक 38/2017 पंजीबद्ध किया जाकर उक्त नवयुवक की तलाश की जा रही थी।
थाना कोतवाली से सहायक उपनिरीक्षक संतोष वर्मा एवं आरक्षक दीपक बुंदेला के द्वारा सात वर्ष पूर्व गुम युवक मुन्ना चौधरी को चेन्नई (तमिलनाडु) पहुंच कर दस्तयातब किया गया । चेन्नई में बेसहारा लोगों के लिए काम करने वाले सामाजिक संस्था Shanthivanam :A unit of Udavum Karangal , Thiruverkadu, Chennai के द्वारा रेलवे स्टेशन चेन्नई पर मिले उक्त नवयुवक को अपनी संस्था में आश्रय दिया गया था, जिसे सकुशल तमिलनाडु से अनूपपुर वापस लाकर परिजनों को सौंपा गया है। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर द्वारा चेन्नई तमिलनाडु कि उक्त सामाजिक संस्था को जिला पुलिस की ओर से प्रशंसा पत्र जारी किया गया है साथ ही पुलिस टीम को भी पुरुस्कत किए जाने की घोषणा की है।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.