[6/2, 3:33 PM] +91 94251 82776: आयोग की वेबसाइट और एप पर मिलेंगे चुनाव परिणाम
अनूपपुर( ब्यूरों राजेश शिवहरे)2जून 2024/ लोकसभा निर्वाचन 2024, 12-शहडोल (अ.ज.जा.) संसदीय क्षेत्र की मतगणना 4 जून 2024 को शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज अनूपपुर में की जाएगी। मतगणना के प्रत्येक चक्र के परिणाम प्रदर्शित किये जायेंगे। सबसे पहले प्रातः 8 बजे से डाकमत पत्र की गणना प्रारंभ होगी। इसके आधे घंटे बाद 8.30 बजे ईवीएम में दर्ज मतों की गणना प्रारंभ होगी। लोकसभा निर्वाचन मतगणना के परिणाम भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट results.eci.gov.in और वोटर हेल्पलाइन एप पर देखे जा सकेंगे। वोटर हेल्पलाइन एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा। इसके अलावा वेबसाइट ceomadhyapradesh.nic.in पर भी मतगणना के परिणाम प्रदर्शित किये जाएंगे।
[6/2, 3:34 PM] +91 94251 82776: पूर्व प्राथमिक व प्राथमिक कक्षाओं में प्रवेश के लिए आयु का निर्धारण
अनूपपुर (ब्यूरो राजेश शिवहरे)2जून 2024/ राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार पूर्व प्राथमिक एवं प्राथमिक कक्षा में प्रवेश के लिए आयु निर्धारण किया गया है। भारत सरकार शिक्षा मंत्रालय स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग के पत्र के परिपालन में राज्य शासन द्वारा आंशिक संशोधन किया गया है। अब नर्सरी में प्रवेश के लिए न्यूनतम आयु 3 वर्ष व अधिकतम आयु 4 वर्ष 6 माह, केजी-1 में न्यूनतम 4 वर्ष व अधिकतम 5 वर्ष 6 माह, केजी-2 में न्यूनतम 5 वर्ष अधिकतम 6 वर्ष 6 माह और कक्षा-1 में न्यूनतम आयु 6 वर्ष एवं अधिकतम आयु 7 वर्ष 6 माह निर्धारित की गई है।
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25* 50 हजार का इनामी बदमाश एसटीएफ के हत्थे चढ़ा।
सहारनपुर8जुलाई25*थाना सदर बाज़ार पुलिस ने दो वारण्टी आरोपी किए गिरफ्तार…*
रोहतास8जुलाई25*CONGRATULATIONS 💐 ROHTAS POLICE 💐*