भिण्ड21अगस्त24*ग्राम पंचायत अचलपुरा वासियों ने विधायक जी का किया आभार व्यक्त*
ग्राम पंचायत अचलपुरा में बेहड़ हनुमान जी मंदिर तक सड़क निर्माण के लिए 2.5 करोड़ रुपये स्वीकृत होने पर ग्राम पंचायत अचलपुरा के सैकड़ो लोगो ने नमो संघ के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश दीक्षित के नेतृत्व में लहार पहुँच कर माननीय विधायक अम्बरीश शर्मा गुड्डू भैया का स्वागत कर आभार व्यक्त किया साथ मे मिहोना मंडल महामंत्री अम्बरीश कौशिक ने विधायक जी से ग्राम की अन्य समस्याओ के बारे में भी अवगत कराया तो विधायक जी ने सभी समस्याओं के निदान के लिए महामंत्री अम्बरीश कौशिक से जल्द से जल्द सभी कार्य पूर्ण करने का वादा किया जिससे ग्राम अचलपुरा वासियो को कोई समस्या ना रहे।सभी ग्रामवासियो ने विधायक जी का स्वागत कर उनका आभार व्यक्त किया ।
साथ मे मनोज दुबे,श्यामजी दुबे,ब्रजेश महंत,रामजी दुबे,नीरम मूढोतिया, आशीष दुबे,विकाश दीक्षित एवं सैकड़ो की संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
More Stories
पूर्णिया बिहार 14 दिसंबर24*अवैध कोडिन युक्त कफ सिरप एवं शराब बरामद अभियुक्त गिरफ्तार ।
सिद्धार्थनगर11दिसम्बर24*विश्व भ्रष्टाचार दिवस पर भनवापुर में भ्रष्टाचार भी शर्माया।**मनरेगा की दिहाड़ी में भ्रष्टाचार का कोढ़।*
प्रयागराज11दिसम्बर24*नीलकंठ द्वार औद्योगिक थाना क्षेत्र के समीप बना रहे द्वार कुछ इस प्रकार बनकर होगा तैयार।