भिण्ड21अगस्त24*ग्राम पंचायत अचलपुरा वासियों ने विधायक जी का किया आभार व्यक्त*
ग्राम पंचायत अचलपुरा में बेहड़ हनुमान जी मंदिर तक सड़क निर्माण के लिए 2.5 करोड़ रुपये स्वीकृत होने पर ग्राम पंचायत अचलपुरा के सैकड़ो लोगो ने नमो संघ के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश दीक्षित के नेतृत्व में लहार पहुँच कर माननीय विधायक अम्बरीश शर्मा गुड्डू भैया का स्वागत कर आभार व्यक्त किया साथ मे मिहोना मंडल महामंत्री अम्बरीश कौशिक ने विधायक जी से ग्राम की अन्य समस्याओ के बारे में भी अवगत कराया तो विधायक जी ने सभी समस्याओं के निदान के लिए महामंत्री अम्बरीश कौशिक से जल्द से जल्द सभी कार्य पूर्ण करने का वादा किया जिससे ग्राम अचलपुरा वासियो को कोई समस्या ना रहे।सभी ग्रामवासियो ने विधायक जी का स्वागत कर उनका आभार व्यक्त किया ।
साथ मे मनोज दुबे,श्यामजी दुबे,ब्रजेश महंत,रामजी दुबे,नीरम मूढोतिया, आशीष दुबे,विकाश दीक्षित एवं सैकड़ो की संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
More Stories
वाराणसी6जुलाई25*साइबर ठगों ने महिला से 81 लाख रुपये बैंकों खातों में ट्रांसफर कराकर गायब*
मोहाली पंजाब6जुलाई25*बिक्रम सिंह मजीठिया को बड़ा झटका, मोहाली कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत
दिल्ली6जुलाई25*दिल्ली एलजी ने EOL गाड़ियों के प्रतिबंध पर दिल्ली सरकार को लिखा पत्र