हारदोई 12 अगस्त *एसपी ने पत्रकार के विरुद्ध दर्ज मुकदमे को स्पंज करने का दिया निर्देश*
.
#हरदोई: पत्रकार सुमित तिवारी के विरुद्ध टड़ियावां थाने में दर्ज कराए गए फर्जी मुकदमे को हरदोई प्रेस क्लब द्वारा एसपी अजय कुमार के संज्ञान में लाने के बाद एसपी ने लिया ऐक्शन। टड़ियावां एसओ को तत्काल मुकदमा खत्म करने का दिया निर्देश। भविष्य में किसी भी पत्रकार के विरुद्ध बिना पूर्व सूचना के मुकदमा दर्ज न करने का भी दिया आदेश। अहिरोरी में सीएचसी के चिकित्सक ने पत्रकार के विरुद्ध सरकारी कार्य मे बाधा डालने का दर्ज कराया था मुकदमा। हरदोई प्रेस क्लब के अध्यक्ष हरिश्याम बाजपेयी ने कहा प्रेस पर कुठाराघात बर्दाश्त नही किया जाएगा। पत्रकार व उसकी पत्नी से बदसलूकी करने वाले सीएचसी स्टाफ़ पर विभागीय कार्यवाही के लिए प्रेस क्लब मुख्यमंत्री से मिलेगा। *हरदोई से सौरभ गुप्ता ब्यूरो चीफ न्यूज़ यूपी आज तक*
TEZ KHABAR
More Stories
पंजाब 28 सितम्बर 2023* अदालत ने सुखमंदर सिंह को एक्सीडैंट मामले में किया बरी
पंजाब 28 सितम्बर 2023* गंगकैनाल बोदीवाला नहर पर कड़ी सुरक्षा जारी गणपति विसर्जन करने वालों के लिए किए गए विशेष प्रबंध
पंजाब 28 सितम्बर 2023* 105 नशीली गोली आरोपी मंगत सिंह पुलिस रिमांड पर