May 24, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

अयोध्या 11 अगस्त * बिग ब्रेकिंग न्यूज़ upaajtak से

अयोध्या 11 अगस्त * बिग ब्रेकिंग न्यूज़ upaajtak से

[8/11, 11:59 PM] +91 94155 29848: *बाहरी श्रद्धालुओं से खाली कराई गई अयोध्या*
अयोध्या।
आज से मणि पर्वत मेला शुरू। देर रात प्रशासन ने मंदिरों से की अपील। बाहर से आए श्रद्धालुओं को समझा-बुझाकर प्रशासन ने भेजा वापस। कोरोना की तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए सावन मेले में बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने लिया निर्णय। सामूहिक सरयू स्नान पर भी लगाई गई पाबंदी। अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को देना होगा नेगेटिव कोरोना की लेटेस्ट रिपोर्ट। मंदिरों में निभाई जाएगी परंपरा।मंदिर प्रशासन मंदिर परिसर में ही भगवान को कराएंगे झूलोत्सव का आनंद। मणि पर्वत का प्राचीन मेला आज। इस बार कोविड-19 देखते हुए नहीं जाएंगे अयोध्या के मंदिरों के विग्रह मणि पर्वत। नहीं लगेगी मणि पर्वत पर दुकाने। आज से शुरू होगा सावन झूला मेला। नगर के सभी मंदिरों में पड़ेंगे झूले भगवान झूलनोत्सव का लेंगे आनंद। सावन भर चलेगा उत्सव। कोविड-19 के काल मे 2 साल से मेलों पर लगी है पाबंदी। इस वर्ष भी अयोध्या में श्रद्धालुओं को नहीं दिया जा रहा है प्रवेश
[8/11, 11:59 PM] +91 94155 29848: बिग ब्रेकिंग

 

लखनऊ –
अयोध्या में 84 कोसी परिक्रमा मार्ग के लिये पीडब्ल्यूडी विभाग ने सर्वे शुरू किया।
– इस मार्ग से 51 पौराणिक महत्व की जगहो को जोड़ा जायेगा।
– करीब 3500 करोड़ रुपये की है ये योजना जिसके लिये ज़मीन लेने का काम शुरू कर दिया गया है।
– इसके शिलान्यास के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने का है कार्यक्रम।
– ये परिक्रमा मार्ग 233 किलोमीटर लम्बा है।
– इस मार्ग पर घाघरा नदी पर दो पुल भी बनाये जायेगे।
– हर पुल की लम्बाई क़रीब साढ़े तीन किलोमीटर होगी।
– पूरे प्रोजेक्ट को बनाने के लिये कन्सल्टेंसी फ़्रेम काम करने में जुटी।
[8/11, 11:59 PM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग

 

लखनऊ
तबादलों में मनमानी पर वित्त विभाग के निदेशक निलंबित
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आंतरिक लेखा एवं लेखा परीक्षा निदेशालय में हुए मनमानी पर चलाया चाबुक

आंतरिक लेखा एवं लेखा परीक्षा निदेशक संतोष अग्रवाल ने नियम ताक पर रखकर किए थे 456 तबादले

स्थानांतरण नीति का पालन ना कर तबादलों में मनमानी का लगा था आरोप।
[8/11, 11:59 PM] +91 94155 29848: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने कंपोजिट विद्यालय कुचेरा विकासखंड मिल्कीपुर के शिक्षक पवन कुमार मौर्य के गायब होने की सूचना जिला प्रशासन तथा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय को देते हुए तलाश करने की मांग की। देर रात तक छानबीन जलती रही ।रात 12:00 बजे कैंट थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई ।उसके बाद भी तलाशी का अभियान जारी रहा।परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज अभी सुबह-सुबह गद्दोपुर स्थित नहर के किनारे श्री पवन मौर्य जी की स्कूटी तथा उनका हेलमेट लावारिस हालत में मिला ,जबकि उनका बैग तथा पवन भाई की कोई लोकेशन अभी तक नहीं मिल पा रही है ।डायल 112 नंबर से संबंधित पुलिस टीम पहुंच गई है और छानबीन का कार्य जारी है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई मिल्कीपुर के अध्यक्ष मुकेश प्रताप सिंह ने जिला अध्यक्ष प्राथमिक शिक्षक संघ अयोध्या नीलमणि त्रिपाठी, खंड शिक्षा अधिकारी मिल्कीपुर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अयोध्या तथा जिला प्रशासन को संपूर्ण घटनाक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए अविलंब उचित कार्यवाही करने की मांग की है।
[8/11, 11:59 PM] +91 94155 29848: *बिंग न्यूज*

*सुलतानपुर सहित 20 जिलों में आज भारी बारिश का अनुमान, रहें अलर्ट.!*

*➡️लखनऊ।⬅️* आज यानी बुधवार को मौसम विभाग ने पूर्वी यूपी के 20 जिलों में भारी बारिश के आसार जताए हैं। इस दौरान 50-55 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।
कुछ जिलों में गरज चमक के साथ बिजली भी गिर सकती है। इन जनपदों में गोरखपुर, वाराणसी, संतकबीरनगर, बहराइच, लखनऊ, अयोध्या, मऊ, बलिया, गोंडा, बस्ती, सीतापुर, सुलतानपुर, प्रयागराज, कानपुर नगर, नोएडा, पीलीभीत, बरेली, मेरठ, हाथरस, झांसी जिले हैं। जहां मौसम की स्थित का अनुमान लगाया गया है। क्षेत्रीय मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि 14 अगस्त तक पूर्वी यूपी में ऐसा ही मौसम रहने का अनुमान बताया जा रहा है।
[8/11, 11:59 PM] +91 94155 29848: लखनऊ

आज पहली मोहर्रम से मजलिसे शुरू

इमामबाड़ों और घरों में मजलिसों का दौर जारी

सरकारी गाइडलाइन के साथ शुरू हुई मजलिसे

इममबगाहो और घरों में मजलिसों का दौरा जारी

चौक स्थित इमामबाड़ा गुफ़्रांमआब में हुई आज पहली मजलिस

मजलिस को धर्मगुरु मौलाना कल्बे जवाद ने किया संबोधित

इस बार मोहर्रम में जुलूसों को अनुमति नही

नही निकलेगा आसिफी इमामबाड़ा से निकलने वाला शाही जरी का जुलूस

कोविड 19 के चलते नही निकाला जाएगा जुलूस

यह जुलूस आसिफी इमामबाड़ा से निकलकर छोटा इमामबाड़ा में होता है सम्पन्न

मोहर्रम में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस सतर्क

इमामबाड़ों और संवेदनशील इलाकों में पुलिस का पहरा
[8/11, 11:59 PM] +91 94155 29848: लखनऊ

69000 में 22000 सीटे जोड़ने की मांग को लेकर पानी की टंकी पर चढ़कर अभ्यार्थी कर रहे हैं प्रदर्शन

निशातगंज scert भवन पर बड़ी संख्या में अभ्यार्थी दे रहे हैं धरना

52 दिनों से धूप और बारिश के बीच जारी है धरना

22000 सीटें अधिक जोड़ने की मांग को लेकर दे रहे धरना

मांग पूरे न होने तक जारी रहेगा धरना: प्रदर्शनकारी

प्रदेश के 75 ज़िलों से धरने में अभ्यार्थी हुए एकत्रित

बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी पर लगाया अनदेखी का आरोप

137000 शिक्षक भर्ती पूरी करने की मांग को लेकर दे रहे हैं धरना
[8/11, 11:59 PM] +91 94155 29848: *सावन मेला:12 दिनों तक चलने वाले मेले में,रूट डायवर्जन*
अयोध्या : लगड़वीर चौराहे से मणिपर्वत की तरफ सभी प्रकार के वाहनों को प्रतिबन्धित रहेगा।_
_असिफबाग चौराहे से विद्याकुण्ड तिराहे कि तरफ सभी प्रकार के वाहनों को प्रतिबन्धित रहेगा।_
_विद्याकुण्ड तिराहे से मणिपर्वत कि तरफ सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे।_
_फैजाबाद शहर की तरफ से अयोध्या आने वाले कामर्शियल वाहन/आटो विक्रम वाहनों का गुप्ता होटल से प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा।_
_फैजाबाद शहर की तरफ से अयोध्या आने वाले वाहन महोवरा चौराहा,आशिफ बाग चौराहा, रामघाट चौराहा, दिनबन्धु अस्पताल तिराहा, हनुमानगुफा होते हुए नयाघाट तक जाएंगे। बाद में उसी रास्ते फैजाबाद शहर की तरफ लौटेंगे।_
_अयोध्या धाम में निवास करने वाले लोग परिक्रमा मार्ग के रास्ते गैस गोदाम, चक्रतीर्थ व महोवरा होते हुए अपने जगह को जायेगें।_
_फैजाबाद शहर से अयोध्या धाम दर्शन हेतु आने वाले चार पहिया वाहन क्रासिंग-3 तक ही आ सकेगें।_
_फैजाबाद शहर से अयोध्या धाम दर्शन हेतु आने वाले दो पहिया वाहन पुराना बस अड्डा तक ही आयेगें।_
_अयोध्या धाम में आने वाले श्रृद्धालुओ के वाहन महोवरा चौराहा, आशिफ बाग चौराहा, रामघाट चौराहा, दीनबन्धु तिराहा बैरियर से प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।_
_श्रद्धालुओं के वाहनो के लिए अस्थायी पार्किंग व्यवस्था की गई है।_
_गोण्डा की तरफ से आने वाले दो पहिया वाहनो को दुर्गागंज माझा बैरियर रोड़ पर एक लेन पर ही पार्क करेंगे।_
_फैजाबाद शहर की तरफ से आने वाले श्रृद्धालुओ के वाहन क्रासिंग 3 के सामने खाली स्थान व बिरला धर्मशाला के सामने पुराना बस अड्डा में पार्क किये जाएंगे।_
_अयोध्या शहर की तरफ से मणिपर्वत मेले मे आने वाले वाहनों को लगड़वीर तिराहे पर पार्क किया जाएगा।_
_अशिफबाग की तरफ से आने वाले मोटरसाइकिल वाहन को लक्ष्मण बाल विद्या मन्दिर परिसर में पार्क किया जाएगा।_
[8/11, 11:59 PM] +91 94155 29848: यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह का बड़ा बयान- सीएम योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में ही 2022 का विधानसभा चुनाव लड़ेगी बीजेपी। संगठन उन्हीं के बारे में कर चुका है फैसला। #CMYogi #BJP4UP #BJP
[8/11, 11:59 PM] +91 94155 29848: *बाहर से जो लोग अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन करना चाहते हैं अब उनके लिए #RTPCR टेस्ट ज़रूरी कर दिया गया है*
[8/11, 11:59 PM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग

 

 

अयोध्या
चोर गैंग के दो बदमाश सतीश और शैलेश गिरफ्तार। निशानदेही पर 7 मोटरसाइकिल बरामद। कैंट पुलिस ने सहादतगंज बैरियर से किया गिरफ्तार। सतीश कुमार पुत्र राम मिलन निवासी डॉभा सेमर थाना पुरा कलंदर जनपद अयोध्या का है निवासी तो वही शैलेश चौधरी पुत्र सदानंद चौधरी निवासी चमरौहा सियरापार थाना कोतवाली बस्ती जनपद बस्ती का है निवासी। शैलेश चौधरी शातिर अपराधी तथा बस्ती से हिस्ट्रीशीटर है।
[8/11, 11:59 PM] +91 94155 29848: प्रेसनोट

 

अयोध्या
भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव सिंह ने सभी प्रकोष्ठ के संयोजको की घोषणा कर दी है भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव सिंह ने मंगलवार को कानून एवं विधि प्रकोष्ठ, प्रबुद्ध प्रकोष्ठ, व्यवसायिक प्रकोष्ठ तथा चिकित्सा प्रकोष्ठ सहित सभी 21 प्रकोष्ठों के जिला संयोजक घोषित कर दिया है । राकेश सिंह को शिक्षक प्रकोष्ठ ,शिवदास मांझी को मछुआरा प्रकोष्ठ ,विश्वनाथ तिवारी को विधि प्रकोष्ठ ,दिनेश वर्मा को प्रबुद्ध प्रकोष्ठ, राजेश गुप्ता को व्यवसायिक प्रकोष्ठ, डॉ पवन सिंह को चिकित्सा प्रकोष्ठ, प्रदीप जायसवाल को आर्थिक प्रकोष्ठ, अरुण गुप्ता को व्यापार प्रकोष्ठ, अंकित दूबे को सहकारिता प्रकोष्ठ, सुरेश सिंह कक्कू को पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ, विवेक पांडे को सांस्कृतिक प्रकोष्ठ, नंदलाल कोरी को बुनकर प्रकोष्ठ, विनीत सिंह विन्नू को पंचायत प्रकोष्ठ, चंद्रबली सिंह को स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ, सुनील दूबे को एनजीओ प्रकोष्ठ, रामधीरज पांडे को वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ, राम सजीवन मिश्रा को लघु उद्योग प्रकोष्ठ, मनोज मिश्रा को शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ, वेद गुप्ता को प्रवासी सम्पर्क प्रकोष्ठ, शिवराम यज्ञसैनी को रेहड़ी-पटरी व्यवसाय प्रकोष्ठ, सुनील तिवारी को श्रम प्रकोष्ठ का संयोजक बनाया गया है । जिला अध्यक्ष संजीव सिंह ने कहा कि आने वाले दिनों में यह टीम भारतीय जनता पार्टी को और मजबूती प्रदान करने का काम करेगी और आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी को सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी प्रकोष्ठ के संयोजको की नियुक्ति पर जिला महामंत्री राधेश्याम त्यागी, महामंत्री राघवेंद्र पांडे ,महामंत्री अशोक कसौधन , मीडिया प्रभारी डॉ रजनीश सिंह समेत पार्टी के सभी पदाधिकारियों ने सभी पदाधिकारियों को बधाई दी है।
डॉ रजनीश सिंह
मीडिया प्रभारी भाजपा
[8/11, 11:59 PM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग

 

लखनऊ
जल शक्ति मंत्री महेन्द्र सिंह पर आरोपों को लेकर आप सांसद संजय सिंह को लीगल नोटिस।

– जल शक्ति मंत्री पर लगाए गए आरोपों के लिए भेजा मानहानि का नोटिस ।

– आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद संजय सिंह को मानहानि का नोटिस।

– अधिवक्ता प्रशांत सिंह ने आप सांसद संजय सिंह को भेजा लीगल नोटिस।
[8/11, 11:59 PM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग

*खुशखबरी और बहुत बड़ी राहत भरी खबर,जनपद हुआ कोरोना मुक्त,एक भी नया संक्रमित नहीं,कोविड अस्पताल में कोई मरीज भी नहीं*

अयोध्या।
अयोध्या जनपद में अब एक भी एक्टिव केस नहीं,नये कोरोना केस की संख्या भी शून्य,कोविड चिकित्सालय में भी एक भी मरीज नहीं,जिला प्रशासन ने जारी किया हेल्थ बुलेटिन।???
[8/11, 11:59 PM] +91 94155 29848: कानपुर बिग ब्रेकिंग

इन्कम टैक्स के बाद अब सेंट्रल जीएसटी ने नामी गुटखा कंपनी पर की बड़ी कार्रवाई

SNK पान मसाला के मालिक नवीन कुरेले डीजीसीआई ने किया गिरफ्तार

टैक्स चोरी के आरोप में कंपनी के मालिक पर हुई कार्रवाई

कुछ दिन पहले ही IT के छापे में 400 करोड़ के अवैध ट्रांजेक्शन के मिले थे सबूत

52 लाख कैश और 7 किलो सोना भी हुआ था बरामद।
[8/11, 11:59 PM] +91 94155 29848: प्रयागराज- प्रयागराज से बड़ी खबर-

*डिप्टी CM केशव मौर्य के खिलाफ ACJM कोर्ट ने फर्जी डिग्री मामले में प्रारंभिक जांच के दिये आदेश*

156(03) के तहत दायर याचिका पर ACJM ने दिये आदेश,अगली तारीख 25 अगस्त..

याचिकाकर्ता का आरोप है कि -फर्जी डिग्री से चुनाव लड़ते हैं केशव मौर्य- याचिकाकर्ता

फर्जी डिग्री से पेट्रोल पंप भी लिया गया है- याचिकाकर्ता

आपराधिक मामला दर्ज हो- याचिकाकर्ता !!
[8/11, 11:59 PM] +91 94155 29848: *यूपी: एक सितंबर से खुलेंगे कक्षा छह से 8वीं तक के स्कूल, कोचिंग संस्थाओं को भी अनुमति*
, लखनऊ
*टीम-9 के साथ बैठक में मुख्यमंत्री योगी ने निर्देश दिया कि बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में कक्षा छह से 8वीं तक की कक्षाओं में नवीन प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाए। स्थिति का आंकलन करते हुए इन विद्यालयों में एक सितंबर से पठन-पाठन शुरू किया जा सकता है*।

*यूपी में कक्षा छह से लेकर 8वीं तक के स्कूल एक सितंबर से शुरू हो जाएंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं। टीम 9 के साथ बैठक में उन्होंने निर्देश दिया कि बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में कक्षा छह से 8वीं तक की कक्षाओं में नवीन प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाए। स्थिति का आंकलन करते हुए इन विद्यालयों में एक सितंबर से पठन-पाठन शुरू किया जा सकता है। इसके अलावा कोचिंग संस्थाओं के संचालन की भी अनुमति दे दी गई है*।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रदेश में कोरोना महामारी की दूसरी लहर पर प्रभावी नियंत्रण बना हुआ है। आज जनपद अलीगढ़, अमेठी, चित्रकूट, एटा, फिरोजाबाद, गोंडा, हाथरस, कासगंज, पीलीभीत, प्रतापगढ़, शामली और सोनभद्र में कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं है। यह जनपद आज कोविड संक्रमण से मुक्त हैं। औसतन हर दिन ढाई लाख से अधिक टेस्ट हो रहे हैं, जबकि पॉजिटिविटी दर 0.01 बनी हुई है और रिकवरी दर 98.6 फीसदी है।

 

विगत 24 घंटे में हुई दो लाख 39 हजार 909 सैम्पल की टेस्टिंग में 59 जिलों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया, जबकि 16 जनपदों में इकाई अंक में मरीज पाए गए। वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव कोविड केस की संख्या 505 रह गई है। यह अतिरिक्त सतर्कता और सावधानी बरतने का समय है। थोड़ी सी लापरवाही बड़ी समस्या का कारक बन सकती है।

उन्होंने कहा कि ट्रेसिंग, टेस्टिंग और त्वरित ट्रीटमेंट के मंत्र से अच्छे परिणाम मिल रहे हैं। अब तक छह करोड़ 81 लाख 37 हजार 752 कोविड सैम्पल की जांच की जा चुकी है। विगत 24 घंटे में हुई टेस्टिंग में 27 नए मरीजों की पुष्टि हुई। इसी अवधि में 63 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए। प्रदेश में अब तक 16 लाख 85 हजार 555 प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं। इस स्थिति को और बेहतर करने के लिए ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट की नीति के अनुरूप सभी जरूरी प्रबंध किए जाएं।

उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के उपरांत माध्यमिक, उच्च, प्राविधिक और व्यावसायिक शिक्षण संस्थानों में भौतिक रूप से पठन-पाठन प्रारंभ हो रहा है। इसके दृष्टिगत, 18 वर्ष से अधिक विद्यार्थियों के टीकाकरण के लिए विश्वविद्यालय, स्कूल व कॉलेज परिसर में ही टीकाकरण शिविर लगाए जाएं। बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में शिक्षकों व कार्मिकों की उपस्थिति हो रही है। आवश्यकतानुसार इन विद्यालय परिसरों में भी टीकाकरण शिविर आयोजित किए जाएं।

महाविद्यालयों – विश्वविद्यालयों में ऐसे शुरू होगी पढ़ाई
– 16 अगस्त से स्नातक व स्नातकोत्तर द्वितीय वर्ष की कक्षाएं शुरू होंगी।
– 1 सितंबर से स्नातक प्रथम वर्ष की कक्षाएं शुरू होगी।
– 13 सितंबर से स्नातक द्वितीय वर्ष और स्नातकोत्तर द्वितीय वर्ष की कक्षाएं शुरू होगी।
[8/11, 11:59 PM] +91 94155 29848: बड़ी खबर

 

लखनऊ।
यूपी में बीजेपी अब 2022 के चुनाव के मद्देनजर नमो एप का करेगी इस्तेमाल।

नमो एप के जरिए जनता की नब्ज को टैटोलेगी बीजेपी।

विधायकों और अन्य बीजेपी नेताओं के काम का फीडबैक भी नमो एप के जरिए ही लेगी।

नमो ऐप का इस्तेमाल 2022 के चुनाव में बीजेपी भरपूर तरीके से करेगी प्रयोग ।

जनता के साथ पार्टी के नेताओं और मंत्रियों विधायकों पर भी नमो ऐप के जरिए रखा जाएगा नजर
[8/11, 11:59 PM] +91 94155 29848: #अमेठी-अमेठी मे दिनदहाड़े लूट की बड़ी वारदात।गौरीगंज जनसुविधा केंद्रों से पैसा इकट्ठा कर एक्सिस बैंक जगदीशपुर जारहे प्राइवेट कर्मचारी से हुई लूट।बाइक सवार दो बादमाश असलहे के बल पर 2 लाख आठ हजार रुपए लूटकर हुए फरार।जामो थाना क्षेत्र के शारदा सहायक नहर भोये का मामला।
[8/11, 11:59 PM] +91 94155 29848: *लखनऊ*

*वीआईपी वाहन नंबर का पंजीयन कल से*

यूपी 32 एमएफ के वीआईपी नंबरों की ऑनलाइन नीलामी के लिए होगा पंजीयन

कल सुबह 10:00 बजे से करा सकते हैं पंजीयन।
[8/11, 11:59 PM] +91 94155 29848: दिल्ली कैंट मामले को लेकर HC में सुनवाई शुरू

राहुल गांधी के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग

मामले को लेकर दिल्ली HC में सुनवाई शुरू हुई

राहुल का ट्विटर अकाउंट लॉककर दिया–ट्विटर

दिल्ली हाईकोर्ट में मामले की सुनवाई आज टली,

HC ने नोटिस जारी करने से इनकार कर दिया

मामले की अगली सुनवाई 27 सितंबर को होगी।
[8/11, 11:59 PM] +91 94155 29848: लखनऊ

कांग्रेस नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी का बयान

कार्यकर्ताओं की पिटाई की कांग्रेस नेता करती है

कुछ भी हो कांग्रेस जनता की आवाज उठाएगी

बाढ़ में दो मंजिला मकानों में लोग रह रहे हैं

भाजपा ने बाढ़ से निपटने की तैयारी नहीं की।

हम बैकवर्ड और आरक्षण के घोर समर्थक हैं’

जो मुकदमे वापस हुए उनका रिव्यू हो-नसीमुद्दीन

मुकदमा वापसी का कारण पता करना चाहिए।
[8/11, 11:59 PM] +91 94155 29848: दिल्ली

राज्यसभा में गूंजा जल जीवन मिशन घोटाला

संजय सिंह ने घोटाले का मामला राज्यसभा में उठाया

यूपी में हजारों करोड़ का जलजीवन मिशन घोटाला-संजय

घोटाला उजागर किया तो मुझपर मुकदमा-संजय

जितना घोटाला खोलता हूं उतने मुकदमे-संजय।

योगी सरकार ने मुझपर 15 केस दर्ज किए-संजय

यूपी में घोटाला उजागर करो तो FIR-संजय सिंह

यूपी में भ्रष्टाचार का मामला राज्यसभा में गूंजा

पिछड़ा और दलित विरोधी है बीजेपी-सजंय सिंह

यूपी सरकार मुझे गैंगस्टर बना रही-संजय सिंह।

मेरा एनकाउंटर कर दो लेकिन घोटाला नहीं होने दूंगा’

राज्यसभा में यूपी सरकार पर भड़के संजय सिंह।
[8/11, 11:59 PM] +91 94155 29848: दिल्ली-आसमान में कल तैनात होगा जीसैट-1 उपग्रह

आसमान में कल उपग्रह तैनात करेगा ISRO

जीसैट-1 उपग्रह की लॉन्चिंग का काउंटडाउन शुरू

इसरो ने ट्विटर अकाउंट पर इसकी जानकारी दी।
[8/11, 11:59 PM] +91 94155 29848: *ब्रेकिंग लखनऊ*

*लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस की छवि खराब कर रहे हैं कुछ दरोगा इंस्पेक्टर*

*आए दिन खाकी को बदनाम करने वाले पुलिसकर्मियों का कभी वीडियो तो कभी कार्रवाई के नाम पर लापरवाही हो रही है उजागर*

*एक और ख़ाकी की छवि खराब करने का वीडियो हुआ वायरल*

*गुडंबा पुलिस की बेहूदगी का देखे ये पूरा वीडियो*

*ओला कैब ड्राइवर ने एक युवक के पैर पर चढ़ा दी गाड़ी*

*मौके पर पहुंची गुडंबा पुलिस ने बीच सड़क पर ही पीड़ित युवक को ही दी भद्दी गालियां मारा थप्पड़*

*ओला ड्राइवर पर कार्रवाई करने के बजाय उसको भगाया*

*दरोगा की भद्दी गाली और थप्पड़ मारते हुए वीडियो वायरल*

*ये है लखनऊ कमिश्नर की कमिश्नरेट मित्र पुलिस*
[8/12, 12:02 AM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग

 

अयोध्या।
अयोध्या में अंतर्जनपदीय वाहन गैंग का पर्दाफाश। दो वाहन चोर गिरफ्तार।चोरो की निशानदेही पर मिली चोरी की सात मोटरसाइकिल।कैंट पुलिस ने सआदतगंज बैरियर के पास से किया गिरफ्तार।एक अयोध्या तो दूसरा बस्ती का है रहने वाला।
[8/12, 12:02 AM] +91 94155 29848: ब्रेकिंग

 

लखनऊ।
शनिवार का वीकेंड लॉक डाउन समाप्त। रविवार को लागू रहेगा लॉकडाउन। प्रमुख सचिव गृह ने जारी किया आदेश।
[8/12, 12:02 AM] +91 94155 29848: कुचेरा बाजार में प्राइमरी विद्यालय के प्रधानाध्यापक हुए लापता थाना कैंट में गुमशुदगी की रिपोर्ट हुई दर्ज

अयोध्या थाना कैंट के सहादतगंज चौकी अंतर्गत गोदनार का पुरवा अब्बू सहाय के रहने वाले स्वर्गीय सीताराम मौर्या के 41 वर्षीय पुत्र पवन कुमार मौर्य जो कुचेरा बाजार में प्राइमरी विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत थे कल सुबह 8:30 बजे अपने घर से बाइक से निकले थे बच्चों को पढ़ाने के लिए और देर रात में जब घर पर नहीं आए तो पत्नी द्वारा थाना कैंट में पहुंच कर पति की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी जिस पर चौकी प्रभारी सहादतगंज पवन मौर्य की तलाश कर रहे थे की घर के बगल में बहने वाली शारदा सहाय नहर के किनारे पवन मौर्या की बाइक हीरो होंडा प्लेजर गिरी पड़ी मिली इसके बारे में चौकी प्रभारी सहादतगंज है सूचना अपने आला अधिकारी को दी और नहर में गोताखोरों की मदद से जाल के द्वारा सर्च किया जा रहा है पवन की शादी हो चुकी है 3 बच्चे भी हैं पवन के ना मिलने से पत्नी और बच्चे परेशान है

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.