हापुड़28अक्टूबर23*ऑटो में सवार होकर गाज़ियाबाद से हापुड़ लौट रही बीटेक स्टूडेंट की साँसे अटकी..
बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल लूट के साथ की छीना झपटी.. चलते ऑटो से गिरी छात्रा सडक पर घिसटी.. हालत गंभीर.. किया गया रेफऱ
गाजियाबाद से हापुड़ घर लौट रही ऑटो में बीटेक छात्रा कीर्ति सिंह से बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल छीनने की कोशिश की। इस छीना झपटी के दौरान युवती ऑटो से नीचे सड़क पर गिर गई और काफी दूर तक घिसटती चली गई। इसके बाद छात्रा को गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। दरअसल, हापुड़ शहर में पन्नापुरी निवासी कीर्ति सिंह गाजियाबाद के एबीएसई इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक फर्स्ट ईयर की छात्रा हैं। कीर्ति कॉलेज से अपनी फ्रेंड दीक्षा के साथ ऑटो में बैठकर घर लौट रही थी। दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर मसूरी थाना क्षेत्र में डासना फ्लाईओवर के पास बाइक सवार दो बदमाश पीछे आए।उन्होंने ऑटो के बराबर में अपनी बाइक धीमी की और कीर्ति के हाथ से मोबाइल छीनने का प्रयास किया। कीर्ति ने मोबाइल नहीं छोड़ा और बदमाशों से भिड़ गई। इस छीना-झपटी में वो ऑटो से नीचे सड़क पर गिर गई। करीब 15 मीटर तक घसीटती चली गई।
More Stories
*दिनांक-20-01-25* अभियुक्त को 01 अवैध तमंचा, व 01 जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ किया गिरफ्तार*
मथुरा20जनवरी25* एक अभियुक्त को अवैध शराब के साथ किया गिरफ्तार
प्रयागराज20जनवरी25*मंत्री नन्दी ने एचडीएफसी बैंक की महाकुम्भ शाखा का किया उद्घाटन*