*हापुड़ न्यूज़*
हापुड़05नवम्बर23*जनहित इंटर कॉलेज में पुरातन छात्रों का एक भव्य सम्मेलन का आयोजन किया गया।
हापुड़ से अतुल त्यागी की खास रिपोर्ट न्यूज़ यूपीआजतक।
उत्तर प्रदेश के जिला हापुड़ के गांव श्यामपुर जाट में जनहित इंटर कॉलेज में, पुरातन छात्रों का एक भव्य सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम प्रधान जितेंद्र सिंधु, ग्राम प्रधान जयवीर सिंह गुर्जर मुक्तेश्वर, ग्राम प्रधान सिलारपुर राजेंद्र मौजूद रहे।
आज दिनाँक 05 नवम्बर 2003 को विद्यालय में पुरातन छात्रों का एक भव्य सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के प्रतिभावान पुरातन छात्र, जो देश और समाज की विभिन्न क्षेत्रों में अपनी सेवाए दे रहे है। श्री योगेन्द्र कुमार जी विदेश मंत्रालय नई दिल्ली में कार्यरत है, श्री सुरेन्द्रपल सिंह भारतीय सेना में रहकर देश की रक्त्त तन, मन से समर्पित रहे है। विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं विद्यालय परिवार ने सभी पुरातन छात्रों का स्वागत व अभिनन्दन किया और में सभी पूर्व छात्र विद्यालय की पुरानी यादों को स्मरण करके भाव – विभोर हो गये । विद्यालय के छात्रों द्वारा सुन्दर नाटक का मंचन किया गया, जिसका शीर्षक था” बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ”। इसी के -छात्राओं द्वारा स्वागत गीत, सरस्वती वन्दना व अन्य साथ-2 छात्र- मन को होने वाले गीतों की प्रस्तुति की गई। भाजके कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देश 1 के जाने माने इतिहास कार, कवि, साहित्यप्रेमी एवं शिक्षाविद , ज० किरन सिंह जी उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य डा जितेन्द्र कुमार से सभी अतिथियों का व पुरातन छात्रों का स्वागत एवं माजसेवी द्वारा किया कार्यक्रम की अध्यक्षता मुक्तेश्वरा ग्राम प्रधान श्री जयवीर सिंह, स्वागत अध्यात श्यामपुर ग्राम प्रधान -श्री जितेन्द्र सिहंदिधु समाज की गई। कार्यक्रम का संचालन प्रवक्त श्री कमलेश चन्द्र शर्मा ने किया कार्यक्रम में कर्नल भोमकार शर्मा, क्षेत्र के गणमान्य पूर्व छात्र सम्मिलित हुए। पूर्व छात्राएं तनु व उरंतु भी उपस्थित रही तथा अपने विचार व्यक्त किये। विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं व कर्मचारियों का विशेष सहयोग किया
*हापुड़ से ब्यूरो हैड अतुल त्यागी की खास रिपोर्ट*
More Stories
हरियाणा 08अगस्त25* अगस्त को रक्षाबंधन के त्योहार पर महिलाएं हरियाणा रोडवेज की बसों में मुफ्त में सफर कर सकेंगी।
उत्तरकाशी के धराली गांव की सेटेलाइट तस्वीरें भयावह सच्चाई बयान कर रही हैं-
दिल्ली08अगस्त25* के निजामुद्दीन इलाके में बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के चचेरे भाई की हत्या हो गई है