हाथरस28अक्टूबर23*वेयरहाउस में पोस्टिड 35 वर्षीय युवक की दबंगों ने पीट पीट कर हत्या कर दी।
हाथरस से मनोज बघेल की रिपोर्ट न्यूज़ यूपीआजतक।
हाथरस गोगरीन व्हेरहाउस सर्वसिंग प्राइवेट लिमिटेड की शाखा कुसुम वेयरहाउस निकट आई टी सी चोपाल सागर अलीगढ़ रोड सासनी हाथरस में सुपरवाइजर की पोस्ट पर कार्यरत था वारदात प्राइवेट धान के गोदाम में नौकरी करता था नरेंद्र बघेल नाम का व्यक्ति था उसकी उम्र 35 वर्ष थी निवासी राजनगर सादाबाद हाथरस को कुछ दबंग लोगों ने लाठी डंडों से पीट पीट कर जान से मार डाला, इतना घिनौना काम किया। यह घटना दिन में सुबह 10:00 की है, जब परिवार वालों को पता चला तो गोदाम पहुंचकर मृत्यु अवस्था में देखा जब शांति से सासनी कोतवाली जाकर बोला गया तो सासनी कोतवाली ने उनकी कोई ही नहीं सुनाई की। समाज के लोग रिश्तेदार और उन्होंने हाथरस एसपी साहब से बोला गया कि मृतक युवक की तत्काल रिपोर्ट ली जाए और जिला सरकारी हॉस्पिटल हाथरस पोस्टमार्टम करवाकर अज्ञात लोगों पर अर्जेंट कार्यवाही की जाए।
More Stories
New Delhi25January2025*India is honoured to welcome President Prabowo Subianto.
लखनऊ25जनवरी25*नगर निगम के लेखपाल धड़ल्ले से करा रहे हैं कुलरकट्टा में ग्राम समाज की जमीनों पर कब्जा और खुद भी बनाए अवैध निर्माण ।*
लखनऊ25जनवरी25**यूपी पुलिस के 17 जवानों को गैलेंट्री अवॉर्ड से नवाजा जाएगा