हल्द्वानी21जुलाई24*देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल ने बैठक कर व्यापारियों की समस्याओं पर चर्चा की
राजकुमार केसरवानी,94129 81 371 हल्द्वानी
देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल ने प्रदेश कार्यालय गुरुनानक मार्केट में एक बैठक कर व्यापारियों की समस्याओं पर चर्चा की,
प्रदेश अध्यक्ष हुकम सिंह कुंवर ने नगर में जलभराव पर गहरी चिंता प्रकट करते हुए कहा नगर का ड्रेनेज सिस्टम पूरी तरह फेल हो चुका है,उन्होंने कहा एसडीएम कोर्ट के सामने गुरुनानक मार्केट में लंबे समय से नाली बंद पड़ी है अधिकारियों से कई बार गुहार लगा चुके हैं पर सुनने वाला कोई नहीं,उन्होंने कहा व्यारियों की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया गया तो आंदोलन को मजबूर होना पड़ेगा,
प्रदेशमहामंत्री राजकुमार केसरवानी ने 10अगस्त 2024 को हल्द्वानी मैं होने वाली प्रदेश कार्यसमिति की बैठक की तयारी की रूप रेखा रखी,उन्होंने कहा कि प्रदेश कार्यसमिति को चिंतन बैठक का नाम दिया गया है,
बैठक में रोड चौड़ीकरण की जद में आ रहे दुकानदारों को राहत देने की मांग की,
हल्द्वानी महानगर अध्यक्ष अजय कृष्ण गोयल ने हल्द्वानी में सड़को के किनारे फुटपातों मैं लगातार बढ़ रही ठेलों की बाढ़ पर कहा इनको प्रशासन की सह है,इनके कारण आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है,
हल्दूचौड़ व्यापार मंडल अध्यक्ष खीम सिंह बिष्ट ने आवारा पशुओं से हो रही दुर्घटनाओं पर चित प्रकट की, युवा प्रदेश प्रभारी आफताब हुसैन ने यातायात नगर में जल भराव से व्यापारी प्रेशान हैं, बंद नालियों को तुरंत खोला जाय,
बैठक मे मनोज खुल्बे,भुवन बहगुना,मनोज पंवार अल्मोड़ा,कार्यवाहक जिला अध्यक्ष हर्ष जलाल,पंकज सुयाल, बृज मोहन सिजवाली,माधो सिंह देउपा,महेश जोशी,अभिषेक पाण्डे,आदि सामिल थे,
More Stories
बरेली24जून25* के इज़्ज़तनगर में स्कूल जा रही छात्रा को सरेआम छेड़छाड़ करने वाला ।
नई दिल्ली24जून25*आज का राशिफल*
नई दिल्ली23जून25*इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*