हरिद्वार15सितम्बर24* गंगा में बहे दो युवक, SDRF ने एक शव बरामद किया, दूसरे की तलाश जारी,
मुकेश घनवाल
हरिद्वार जिले के ऋषिकेश में आज सुबह कुनाऊ गांव के पास दो किशोर गंगा में बह गए। एसडीआरएफ की टीम ने सर्च अभियान चलाकर एक किशोर का शव बरामद कर लिया है। दूसरे किशोर की तलाश जारी है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस और एसडीआरएफ को सूचना मिली थी कि थाना लक्ष्मणझूला क्षेत्र में दो लोग गंगा में बहे हैं। टीम ने तुरंत माैके पर पहुचंकर सर्च अभियान शुरू किया।
दोनों किशोर ईशान बिजलवान उम्र 15 वर्ष और दीपेश रावत उम्र 15 वर्ष यहां 20 बीघा क्षेत्र के रहने वाले हैं। एसडीआरएफ डीप डायवर मातवर सिंह ने गंगा की गहराई से एक किशोर का शव बरामद किया कर लिया है।
More Stories
मिर्जापुर13अक्टूबर*मोबाइल स्नेचिंग व चोरी का कार्य बहुत तेजी से हो रहा है।
अयोध्या13अक्टूबर24*सत्ता में बैठे लोगों द्वारा पर्चा वापस लेने व चुनाव न लड़ने के दबाव का आरोप
अयोध्या13अक्टूबर24*मां के जयकारों से गुंजायमान हो उठा वातावरण