January 20, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

*हरिद्वार 20अप्रैल20*में नशे में धुत युवती का सड़कों पर तांडव:

*हरिद्वार 20अप्रैल20*में नशे में धुत युवती का सड़कों पर तांडव:

 

*हरिद्वार 20अप्रैल20*में नशे में धुत युवती का सड़कों पर तांडव:

ट्रैफिक जवान की स्कूटी छीनी, हाईवे पर किया हाईवोल्टेज ड्रामा।**हरिद्वार;* देवभूमि हरिद्वार की सड़कों पर बीती रात एक नशे में धुत युवती ने ऐसा तांडव मचाया कि राह चलते लोग, ट्रैफिक पुलिस और राहगीर सभी हैरान रह गए। यह मामला देहरादून-दिल्ली नेशनल हाईवे पर स्थित रोड़ी बेलवाला का है, जहां देर रात नशे की हालत में एक युवती ने बीच सड़क पर हाईवोल्टेज हंगामा खड़ा कर दिया।
युवती ने हाईवे पर दौड़ती गाड़ियों को रोकना शुरू कर दिया, राहगीरों से उलझी और फिर एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी की चलती स्कूटी को पकड़ कर जबरन उस पर बैठ गई। यह पूरा वाकया वहां मौजूद लोगों ने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा हैं…