हरिद्वार रूडकी30जून24*किसान नेता को दी श्रद्धांजलि
अरशद हुसैन 9997204820, 8077032828
एंकर: जनपद हरिद्वार में किसानों के वरिष्ठ नेता चंद्रपाल बालियान का देहांत होगया, किसान नेता के देहांत के बाद भाजपा के कई दिग्गज नेता उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए उनके निवास स्थान मंगलौर क्षेत्र के मंडावली गांव पहुंचे। भाजपा के पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद भाजपा जिलाध्यक्ष सहित मंगलौर उपचुनाव के लिए घोषित प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना भी उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे। श्रद्धांजलि देने पहुंचे पूर्व कैबिनेट मंत्री यतीश्वरानंद ने कहा की किसानों के मसीहा के रूप माने जाने वाले किसान नेता अब हमारे बीच नही रहे। उन्होंने किसानों के लिए लंबी लड़ाई लड़ी और किसान के हक के लिए हमेशा संघर्ष करते थे। वही करतार सिंह भड़ाना ने कहा कि किसान नेता चंद्रपाल बालियान जी किसानों के सच्चे हितैषी थे। उन्होंने अपना पूरा जीवन किसानों के हक के लिए निछावर कर दिया। वह हमेशा महान नेता रूप के जाने जायेंगे। उनको कोटि कोटि नमन करते है। ओर इस दुख की घड़ी में उनके लिए ईश्वर से प्रार्थना करते है।
More Stories
पूर्णिया बिहार5जुलाई25* करप्शन के खिलाफ आवाज़ बुलंद की तो लगा दिया गया एससी एसटी मुकदमा।
पूर्णिया बिहार5जुलाई 25*चुनाव आयोग आपके द्वार कोई योग्य मतदाता_छूटे_ना–D M
कन्नौज5जुलाई25*सम्पूर्ण समाधान दिवस पर डीएम और एसपी ने फरियादियों की शिकायत सुन दिये निस्तारण के निर्देश