हरिद्वार रूडकी28जून2024* करतार सिंह भड़ाना का लगातार 6 गाँवों में जनसभा
अरशद हुसैन 9997204820, 8077032828
एंकर , मंगलौर उपचुनाव के चलते भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना ने लगातार 6 गाँवों में जनसभा कर कहा कि अगर क्षेत्र की जनता उन्हें मंगलौर विधानसभा से विधायक बनाकर विधानसभा तक भेजती है तो वह अपनी विधायक निधि से 3 गुना निधी मंगलौर क्षेत्र में लगाएंगे और मंगलौर को बेंगलुरु बनाने का काम करेंगे वही गाँव की जनता ने भी उन्हें आश्वस्त किया कि इस बार भारी मतों से वह भाजपा प्रत्याशी को जिताने वाले है
बाइट , करतार सिंह भड़ाना ( भाजपा नेता )
More Stories
सुल्तानपुर8जुलाई25* 50 हजार का इनामी बदमाश एसटीएफ के हत्थे चढ़ा।
सहारनपुर8जुलाई25*थाना सदर बाज़ार पुलिस ने दो वारण्टी आरोपी किए गिरफ्तार…*
रोहतास8जुलाई25*CONGRATULATIONS 💐 ROHTAS POLICE 💐*