हरिद्वार रूडकी28जून2024* करतार सिंह भड़ाना का लगातार 6 गाँवों में जनसभा
अरशद हुसैन 9997204820, 8077032828
एंकर , मंगलौर उपचुनाव के चलते भाजपा प्रत्याशी करतार सिंह भड़ाना ने लगातार 6 गाँवों में जनसभा कर कहा कि अगर क्षेत्र की जनता उन्हें मंगलौर विधानसभा से विधायक बनाकर विधानसभा तक भेजती है तो वह अपनी विधायक निधि से 3 गुना निधी मंगलौर क्षेत्र में लगाएंगे और मंगलौर को बेंगलुरु बनाने का काम करेंगे वही गाँव की जनता ने भी उन्हें आश्वस्त किया कि इस बार भारी मतों से वह भाजपा प्रत्याशी को जिताने वाले है
बाइट , करतार सिंह भड़ाना ( भाजपा नेता )

More Stories
रोहतास 15/11/25* जिस तरह समान्यता आधार कार्ड को सभी जगह लिंक किया गया है वोटर लिस्ट से भी लिंक होना चाहिए-इमरान अली
लखनऊ 15/11/25*मोहनलालगंज पुलिस की त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई –05 अभियुक्त गिरफ्तार* —
सोनभद्र 15/11/25* भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर आयोजित ‘जनजातीय गौरव दिवस’ कार्यक्रम में सीएम योगी जी सम्मिलित हुए।