हरिद्वार रूडकी27अगस्त24* मारपीट का मुकदमा डेढ़ माह के बाद भी नही हुआ दर्ज
अरशद हुसैन 9997204820,8077032828
एंकर , मंगलौर के खालसा मोहल्ला में रहने वाले उसी के घर के निकट रहने वाले तीन दबंग लोगो ने मारपीट कर दी थी जिससे उसे गंभीर चोट आई उसने अपना मेडिकल कराया और पुलिस चौकी में तहरीर भी दी पर पुलिस ने उन लोगो पर कोई कार्यवाही नही जिसके बाद पीढ़ित ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया बाद में कोर्ट ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के आदेश भी दे दिए पर बावजूद उसके आज तक मंगलौर चौकी में आरोपियों के खिलाफ कोई मुकदमा दर्ज नही किया गया ।
हालांकि पीढ़ित का कहना है कि वह पुलिस और कोर्ट के कई चक्कर लगा चुका है पर अभी तक उसे इंसाफ नही मिला साथ ही उसे आरोपी बार बार धमकियां देते है कि वह उनका कुछ नही बिगाड़ पाएगा इसी के चलते उसे अपनी जान का ख़तरा भी बना हुआ है और वह कहीं बाहर भी नही निकल पा रहा है
बाइट ,अमरीश (पीढ़ित )
More Stories
फतेहपुर17अक्टूबर25*राहुल गांधी ने मृतक हरिओम के परिवार से मुलाकात के बाद सरकार पर साधा निशाना
नई दिल्ली 17अक्टूबर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर 3:30बजे की कुछ महत्वपूर्ण खबरें..
पंजाब 17अक्टूबर 25*सीबीआई ने पंजाब के डीआईजी को रिश्वत मामले में पकड़ा, 5 करोड़ कैश के अलावा मिली अरबों की संपति*….