हरिद्वार रूडकी04सितम्बर24*दबंगो ने युवक से की मारपीट ,तलवार से हमला करने का आरोप
अरशद हुसैन 9997204820, 8077032828
एंकर , मंगलौर कोतवाली क्षेत्र लंढौरा से कुछ दबंगो द्वारा एक युवक से मारपीट का मामला सामने आया है
घायल सोनू साबरी ने बताया कि परसों शाम वह किसी काम से घर लौट रहा था तभी कुछ लोगों ने उसके साथ गालीगलौज करते हुए लाठी डंडों से मारपीट कर तलवार के वार से उसका हाथ और सर काट डाला जिसके बाद वह बेहोश हो गया वहीं कुछ लोग उसे गंभीर हालत में मंगलौर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहाँ डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया जिसके बाद उन्होंने आज लंढौरा चौकी में तहरीर दी कर आरोपियों के गिरफ्तारी की माँग की वही घायल के भाई जावेद साबरी ने भी बताया कि कस्बे के ही कुछ दबंगो ने उसके भाई पर जानलेवा हमला किया था उन्होंने यह भी बताया कि हमलावरों की संख्या 4 से 5 थी।
More Stories
सहारनपुर3अक्टूबर24*जमीनी विवाद के चलते झगड़े के दौरान प्रधान के बेटे की हत्या।
भोपाल3अक्टूबर24*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मध्यप्रदेश की अबतक की सबसे बड़ी खबरें
जोधपुर3अक्टूबर24*हिमांशु परिहार का राज्य स्तरीय स्कूली क्रिकेट प्रतियोगिता अंडर 17 मै चयन