हरदोई27जून25* पुलिस अधीक्षक ने की अपराध गोष्ठी: 26 पुलिस कर्मियों को उत्कृष्ट कार्य के लिए किया सम्मानित, दिए प्रशस्ति पत्र और नगद पुरस्कार
हरदोई से मोहित कुमार गुप्ता यूपीआजतक
हरदोई पुलिस लाइन के सभागार कक्ष में 26 जून 2025 को एक महत्वपूर्ण अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिला पुलिस अधीक्षक ने इस दौरान विशेष उपलब्धियों के लिए 26 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया। सम्मानित किए गए कर्मियों में शुभम यादव पिहानी में सेवारत रहे और वर्तमान में पानी में तैनात एक तेजतर्रार सिपाही भी शामिल हैं, जो पहले चौकी गोपामऊ में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। पुलिस अधीक्षक ने सभी चयनित कर्मियों को उनके उत्कृष्ट और उल्लेखनीय कार्यों के लिए प्रशस्ति पत्र और नगद पुरस्कार प्रदान किए।
More Stories
नई दिल्ली14अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर 14 अगस्त 2025 की बड़ी खबरें-
नई दिल्ली14अगस्त25*कार्यालय एवं कारखाना जाने – आने के दौरान हुए कर्मचारियों/ अधिकारियों के सड़क हादसे को ऑन ड्यूटी माना जायेगा -सुप्रीम कोर्ट
रोहतास14अगस्त25*जमीन सर्वे के एवज में 50, हजार रूपए घुश लेते पकड़े गए दो सर्व अमीन*