हरदोई20मार्च25*जल्द मिलेगी पिहानी नगर को वाटर पार्क की सौगात, बाबा वाटर पार्क का होगा शुभारंभ
पिहानी हरदोई: कस्बे में जल्द ही बाबा मैरिज हाल का नवीन वॉटर पार्क का शुभारंभ होने जा रहा है जिसमें विभिन्न प्रकार की वाटर एक्टिविटीज के साथ ही बड़ी वॉटर स्लाइड एवं कैंटीन भी बनेगी।
बातचीत में वॉटर पार्क के डायरेक्टर अमरीक सिंह ने बताया उनका प्रयास है कि अप्रैल के प्रारंभ में ही सारी वॉटर पार्क का उद्घाटन हो जाए। टिकट के बारे में उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति के लगभग 225 ₹ व एक से अधिक टिकट लेने पर छूट भी दी जाएगी।

More Stories
हिमाचल प्रदेश3दिसम्बर 25*शिमला की संजौली मस्जिद पर हाईकोर्ट ने स्टे किया !!
चम्बा28अगस्त25*हिमाचल में दुखद हादसा: मणिमहेश यात्रा पर गए गंगोह के एक यात्री की मौत, तीन लापता*
मनाली हिमाचल27अगस्त25*प्रकृति से ज़्यादा ताकतवर कुछ नहीं