हरदोई17मई25* रिश्तेदारी से लौट रहे प्रधान प्रतिनिधि की हादसे में हुई दर्दनाक मौत
खड़े पेड़ से टकराते हुए कई बार पलटती चली गई कार
भोर पहर हुए हादसे की खबर सुनते ही दौड़ पड़ी भीड़, पिहानी कोतवाली के टडौना निवासी था मृतक
रिश्तेदार के घर 13 वीं संस्कार में शामिल हो कर वापस लौट रहे प्रधान प्रतिनिधि की क्रेटा कार पेड़ से टकरा कर कई बार पलटती हुई चली गई,शनिवार की भोर पहर हरदोई-पिहानी रोड पर हुए हादसे में कार चला रहे प्रधान प्रतिनिधि की वहीं पर दर्दनाक मौत हो गई। हादसे का पता होते ही सैकड़ो लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए छानबीन शुरु कर दी है।
बताया गया है कि पिहानी कोतवाली के टण्डौना के प्रधान प्रतिनिधि 30 वर्षीय सुमित सिंह चौहान पत्र अवधेश सिंह चौहान कोतवाली शहर के मोहल्ला आज़ाद नगर में मकान बना कर अपने परिवार के साथ रह रहा था।साथ ही बावन ब्लाक की ग्राम पंचायत सकतपुर की साधन सहकारी समिति में सेल्समैन की नौकरी भी करता था। शुक्रवार को सुमित सिंह चौहान के रिश्तेदार सुधीर सिंह की पत्नी की 13 वीं थी,वह उसी में शामिल होने पिहानी कोतवाली के हिल्लापुर गया हुआ था,शनिवार की सुबह वहीं से अपनी क्रेटा कार से वापस लौट रहा था,उसी बीच हरदोई-पिहानी पर हरियावां थाने के गाड़ी पुरवा व अरुआ के बीच अचानक झपकी आने से बेकाबू हुई क्रेटा कार सड़क किनारे पेड़ से टकरा कर कई बार पलटती हुई चली गई। जिसमें सुमित सिंह चौहान की वहीं पर दर्दनाक मौत हो गई। सुमित अपने घर में अकेला था,उसकी दो बहनों में एक की शादी हो चुकी है,करीब 5 साल पहले सुमित की भी शादी हुई थी,उसके एक 4 साल की बेटी है। हादसे की खबर सुनते ही पूरे इलाके में अफरा-तफरी फैल गई। जिसने भी सुना,वहीं दौड़ पड़ा। इसका पता होते ही हरियावां पुलिस टीम ने वहां पहुंच कर कार के अंदर से शव बाहर निकाला और छानबीन शुरु कर दी है।
————-
इनसेट-
साधन सहकारी समिति के सचिव हैं पिता
हरदोई। प्रधान प्रतिनिधि सुमित सिंह चौहान के पिता अवधेश सिंह चौहान बावन ब्लाक की ग्राम पंचायत ऐजा में साधन सहकारी समिति के सचिव है। हादसे के बारे में सुनते ही ऐजा व उसके आस-पड़ोस की ग्राम पंचायतों में हड़कंप मच गया। वहां के प्रधान,प्रधान प्रतिनिधि और साधन सहकारी समिति का समूचा स्टाफ दौड़ पड़ा। हर कोई अवधेश सिंह चौहान के इकलौते बेटे की मौत पर उन्हे ढांढस बंधाते हुए देखा गया।
————
इनसेट-
कहां गए 5 लाख कैश,सोने की जंज़ीर और लैपटॉप ?
हरदोई। प्रधान प्रतिनिधि सुमित सिंह चौहान के पास 5 लाख कैश के अलावा कार में लैपटॉप और उसके गले में सोने की जंज़ीर पड़ी हुई थी,लेकिन हादसे की खबर सुनते ही वहां पहुंचे लोगों ने दूखा कि कार के अंदर से सारा कुछ गायब था। सुमित के पास क्या था ? इस बारे में खुद उसके घर वाले बता रहें है,उधर रिश्तेदार सुधीर सिंह भी उनकी कही बातों पर हां कर रहें है। कुछ लोगों का कहना है कि हादसा भोर पहर 5 से 6 बजे के आसपास हुआ,उस वक्त सन्नाटा रहा होगा,उसी बीच वहां पहुंचे लोगों ने ऐसा काम किया होगा,फिलहाल पुलिस छानबीन कर रही है।
More Stories
लखनऊ30अगस्त25*अगरबत्ती बेचने वाले निकले चैन स्नैचर*खर्च बढ़ने की वजह से चैन स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया था
लखनऊ30अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कानपुर नगर30अगस्त25*06 पुलिसकर्मी (04 निरीक्षक एवं 02 उप निरीक्षक) को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।