हरदोई17जुलाई25*वाहन चेकिंग के दौरान दो तमंचे के साथ दो गिरफ्तार
पिहानी पुलिस ने कुइयां तिराहा के पास से बुधवार को तमंचों के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया। जांच के दौरान दोनों के पास से दो कारतूस भी बरामद हुआ। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दोनों का चालान किया। प्रभारी निरीक्षक विद्यासागर पाल बुधवार को देर शाम पुलिस दल बल के साथ कुइयां तिराहा के पास चेकिंग अभियान चला रहे थे। इसबीच पुलिस चेकिंग को देखकर बाइक चालक और सवार युवक ने भागने की कोशिश। लेकिन सक्रियता दिखाते हुए पुलिस ने दोनों को पीछाकर पकड़ लिया। जांच में दोनों के बाद पास से दो तमंचा तथा दो कारतूस बरामद हुआ। दोनों की शिनाख्त गोविंद सिंह पुत्र कमलेश सिंह निवासी बखरिया व श्याम कुमार पुत्र सुखदेव निवासी बखरिया के रूप में हुई। पुलिस ने दोनों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया। चेकिंग कर रही टीम के उपनिरीक्षक विशाल पुंडीर, महेंद्र ,जितेंद्र यादव ,राजेंद्र यादव ने बाइक नंबर up 30 ah 4741 को भी स्विच कर दिया है
More Stories
प्रतापगढ़:08अगस्त25* स्कूल की छात्राओं ने पुलिस वालों को राखी बांध मनाया रक्षाबंधन …
लखनऊ08अगस्त25 *यूपीआजतक न्यूज चैनल पर 11 बजे की बड़ी खबरें……………….
प्रयागराज08अगस्त25*राजस्व निरीक्षक ने मांगा दस दिन का समय:कार्यवाही नहीं हुई तो पीड़िता दोबारा मुख्यमंत्री आवास पर देगी धरना*