हरदोई14अगस्त23*कांवड़ियों की सेवा में शाहाबाद पुलिस, कोतवाल डीके सिंह ने परोसा भोजन।
सोमवार को कोतवाल डीके सिंह ने कई कावड़ यात्राओं पर पुष्प वर्षों कर,कांवड़ियों का किया स्वागत
हरदोई जिले के शाहाबाद कोतवाली के कोतवाल डीके सिंह सोमवार को कावड़ यात्रा पर पुष्प वर्षा कर ,भंडारे में भोजन कराया। पुलिस के लगाए एक शिविर में कोतवाल डीके सिंह कावड़ियों को भोजन परोसते नजर आ रहे हैं।
सभी कावड़िए पंचाल घाट घटियाघाट से गंगाजल लेकर गोला गोकरण नाथ जलाभिषेक करने के लिए जल लेकर निकल चुके हैं। कई कावड़ियों ने नर्मदा मंदिर में स्थित शिव मंदिर पर जलाभिषेक किया, तो कई लोग ने बेहटा गोकुल स्थित शिव संकट हरण सकाहा में जलाभिषेक किया ।कावड़ियों का जगह जगह पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया जा रहा गया। वहीं भोलेनाथ की सेवा में निकले कावड़ियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े, इसी के चलते शिव भक्तों के कदम कदम की दूरी पर पुलिस कर्मी नजर आ रहे थे।
प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद शाहाबाद पुलिस ने कावड़ को सकुशल संपन्न कराने के लिए सावधानियां बरती हुई हैं। चप्पे-चप्पे पर फोर्स की तैनाती करके नजर रखी जा रही है। पुलिस अपनी ड्यूटी के साथ-साथ कांवड़यों की सेवा में भी लगी हुई है।
More Stories
मुंबई16अगस्त25*दही हांडी उत्सव के दौरान बड़ा हादसा, 32 वर्षीय ‘गोविंदा’ की मौत; 30 लोग घायल*
भोपाल16अगस्त25*मध्यप्रदेश कांग्रेस ने खड़ा किया बेहतरीन संगठन, दिग्गजों को सौंपी जिलों की कमान*
कौशांबी16अगस्त25*मुख्य विकास अधिकारी ने वृद्धाश्रम का किया औचक निरीक्षण*