हरदोई11जुलाई25*बर्खास्त लाइनमैन की मनमानी: जेई-एसडीओ के नाम पर,करता है अवैध वसूली, लाइन में फॉल्ट कर ग्रामीणों को करता परेशान
हरदोई से मोहित कुमार गुप्ता यूपीआजतक✍️
हरदोई के मंझिला थानाक्षेत्र के ग्राम रामपुर कोड़ा में एक बर्खास्त लाइनमैन की मनमानी सामने आई है। पिहानी थानाक्षेत्र के समथरी गांव निवासी विनय कुमार सिंह, जो पहले हरियांवा पावर हाउस में लाइनमैन था, अब भी जेई और एसडीओ के नाम पर अवैध वसूली कर रहा है।
ग्रामीणों के अनुसार, विनय कुमार सिंह जानबूझकर बिजली लाइनों में फॉल्ट करता है। इससे गांव की विद्युत आपूर्ति बाधित होती है। फिर वह उसी लाइन को ठीक करने के नाम पर लोगों से पैसे वसूलता है।
विनय की मनमानी यहीं नहीं रुकती। वह अपने करीबी के समरसेबल को चलाने के लिए सरकारी ट्यूबवेल की लाइन तक काट देता है। इससे किसानों को सिंचाई में परेशानी होती है। सूत्रों के मुताबिक, विद्युत विभाग के अधिकारियों से उसके अच्छे संबंध हैं, इसलिए कोई कार्रवाई नहीं होती।
एसडीओ हरियांवा ने कहा कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं थी। उन्होंने जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
More Stories
कानपुर नगर30अगस्त25*06 पुलिसकर्मी (04 निरीक्षक एवं 02 उप निरीक्षक) को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है।
प्रयागराज30अगस्त25*सिविल लाइंस में फर्जी फूड इंस्पेक्टर गिरफ्तार*रेस्टोरेंट स्टाफ ने पकड़ा,
हाथरस30अगस्त25*जिला हाथरस की समीक्षा बैठक जनसत्ता दल पार्टी जिला कार्यालय, हाथरस* में संपन्न हुई ।