हरदोई09मार्च25*पत्रकार की हत्या पर विधायक का बड़ा बयानः भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने में डर लगता है, जल जीवन मिशन में गड़बड़ी का आरोप
हरदोई*सीतापुर के महोली में दैनिक जागरण के पत्रकार राघवेंद्र बाजपेयी की हत्या के मामले में गोपामऊ विधायक श्याम प्रकाश ने एक महत्वपूर्ण बयान दिया है।
विधायक ने एक व्हाट्सएप ग्रुप पर पत्रकार बाजपेयी की प्रकाशित खबरों की कटिंग शेयर की। उन्होंने लिखा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वालों की ऐसी स्थिति देखकर वह भी डरे हुए हैं।
बाजपेयी की हत्या धान खरीद में अनियमितताओं के खिलाफ खबर लिखने के बाद हुई थी। विधायक ने कहा कि विभिन्न विभागों में हो रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलने में अब संकोच होता है। उन्होंने जल जीवन मिशन में भी भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है।
विधायक के अनुसार, जो भी भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ आवाज उठाएगा, उसका यही हश्र होने की संभावना है।
More Stories
12जुलाई25* यूपीआजतक न्यूज़ चैंनल पर जिला,प्रदेश,देश और विदेश की कुछ ख़ास ख़बरें
मथुरा12जुलाई 25 * नाली और सड़क निर्माण कार्य में देरी।।।
पूर्णिया बिहार 12 जुलाई 25* चुनाव आयोग आपके द्वार। कोई_योग्य_मतदाता_छूटे_ना