हरदोई08अगस्त*मन में प्रेम बढ़ाएगा सेल्फी प्वाइंट, जागृत होगी देशभक्ति की भावना
– हर घर तिरंगा अभियान को धार देगा सेल्फी प्वाइंट
– सेल्फी प्वाइंट पर हाथ में तिरंगा लहराते खींचें फोटो, इंटरनेट मीडिया पर हुये शेयर
– तिरंगा झंडा से सजा सेल्फी प्वाइंट, सेल्फी लेने को विवश हो हुए लोग
हरदोई पिहानी केसरिया दर्शाए वीरों की बलिदानी, श्वेत कहे भारतीयों की सत्य जुबानी, हरा सुनाए हरियाली-खुशहाली, नीलचक्र न्याय धर्म की अपूर्व निशानी…। कस्बे के जूनियर हाई स्कूल के पास नगर पालिका परिषद की ओर से बनवाए गए सेल्फी प्वाइंट का लोकार्पण विधायक श्याम प्रकाश व नगर पालिका अध्यक्ष जमाल साजिद चांद ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान विधायक श्याम प्रकाश ,चेयरमैन जमाल साजिद चांद अधिशासी अधिकारी अहिवरन लाल, रमाकांत सक्सेना, कृष्ण गोपाल अवस्थी ,अशोक कुमार , समाजसेवी धीरज गुप्ता,राजीव गुप्ता ,विमलेश तिवारी, मुन्नू शर्मा, विधायक प्रतिनिधि धर्मेश मिश्रा समेत कई सभासदों ने आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 13अगस्त से 17 अगस्त तक सभी घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के लिए अपील की है। सेल्फी प्वाइंट पर लोग हाथ में तिरंगा लहराते फोटो खीचें और इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर देशभक्ति की अलख जगाई। इस मौके पर विधायक श्याम प्रकाश ने कहा कि कस्बे मे सेल्फी प्वाइंट बनने से कस्बे की सुंदरता बड़ी है। वहीं दूसरी ओर स्वतंत्र भारत में हर घर तिरंगा फहराने का कार्य पहली बार हो रहा है, आजादी का अमृत महोत्सव मनाने का यह सराहनीय कार्य है। पहले तिरंगे की अवमानना का डर रहता था, अब प्रत्येक व्यक्ति राष्ट्र ध्वज के प्रति अपनी श्रद्धा, सम्मान और देश भक्ति की भावना प्रकट कर सकेगा।
More Stories
भागलपुर05फरवरी25*बिहार विधान परिषद सदस्य प्रोफ़ेसर डॉक्टर राजवर्धन आजाद पहुंचे भागलपुर,
नई दिल्ली05फरवरी25*प्रधानमंत्री की ताकत को बताती है किताब “पीएम पावर”
अमेठी04फरवरी25*अयोध्या में दलित बेटी के साथ रेप का मामला