हरदोई02जनवरी24*ठंड से ठिठुर रहे गरीब निर्धन लोगों को एसडीएम ने कंबल बांटे
जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम सदर स्वाती शुक्ला ने कल रात्रि शहर में भ्रमण कर ठंड से ठिठुर रहे गरीब निर्धन लोगों को कंबल बांटे तथा रैन बसेरों का निरीक्षण किया और कंबल मिलने के बाद चेहरे पर आई मुस्कान। बीती रात इस ठिठुरती ठंड में एसडीएम सदर ने नगर पालिका के द्वारा बनाए गए रैन बसेरों की व्यवस्थाओं को देखा तथा शहर में विभिन्न चौराहों पर जलाए गए अलावो को चेक किया, एसडीएम ने पूरे शहर में घूम घूम कर ठंड से ठिठुर रहे गरीब असहायों को कंबल बांटे। देर रात अचानक उप जिलाधिकारी सदर अपने आवास से अचानक शहर के कैनाल रोड होते हुए रेलवे गंज, रेलवे स्टेशन, नॉनवानी कोल्ड स्टोरेज मार्ग, मंडी मार्ग, लखनऊ मार्ग, मेडिकल कॉलेज मार्ग, सिनेमा चौराहा, पीडी मार्ग सहित, अन्य मार्गाे तथा चौराहों पर जाकर, ऐसे निराश्रित असहाय वृद्धि जनों, तथा पात्र लोगों को, जो कि भयंकर शीतलहर में ठंड से सिकुड़ रहे थे, उनको उन्होंने स्वयं कंबल ओढ़ाया तथा कम्बल पाने वालों की आंखें नम हो गईं, तथा उनके मुख से एसडीएम के आशीर्वाद निकला जीती रहो ।
More Stories
दिल्ली05फरवरी25*आज की चुनावी वोटिंग की लोगों की मुंह जवानी सर्वे रिपोर्ट।
पूर्णिया बिहार5फरवरी25* ऑपरेशन मुस्कान के तहत 51 मोबाइल उनके स्वामी को सुपुर्द।
पूर्णिया बिहार 5फरवरी25* एक गांजा तस्कर को 380 ग्राम गांजा साथ गिरफ्तार।