हरदोई 19 मार्च*आवासों को लेकर खिलवाड़ करने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही की मांग
भ्रष्ट अधिकारियों पर तत्काल हो कार्यवाही: खालिद खां
टोडरपुर हरदोई
विकासखंड टोडरपुर क्षेत्र के अंतर्गत आवासों को लेकर खिलवाड़ करने वाले अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई करने हेतु भारतीय किसान यूनियन (राष्ट्र शक्ति) युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष खालिद खान आमरण अनशन पर बैठ चुके हैं कहा है जब तक इन भ्रष्ट अधिकारियों पर जांच कर कार्रवाई नहीं की जाएगी तब तक आमरण अनशन पर बैठे रहेंगे कहा है कि विकासखंड टोडरपुर की ग्राम पंचायत सलेमपुर राय में पात्रों को अपात्र कर दिया और अपात्रों को पात्र कर दिया और आवास कर दिए हैं और इसी प्रकार ग्राम पंचायत सिकंदरपुर बाजार में जिला प्रशासन द्वारा गठित टीम के द्वारा गांव की जांच दौरान टीम अधिकारियों के द्वारा सुरेश चंद्र दिक्षित रामाधीन, रोली दीक्षित अति उत्तम कुमार, पप्पी पति दीपक सिंह, रामवती पति रामअवतार इन अपात्र लोगों को आवास सचिव आशीष बाजपेई के द्वारा पात्र घोषित कर दिए गए हैं जो कि सरासर अपात्र हैं सचिव को शायद उच्च अधिकारियो योगी सरकार का कोई भय नहीं है किसी प्रकार टोडरपुर ब्लाक की कई ग्राम पंचायतों को लेकर उमरौ
More Stories
रायबरेली 30 मार्च* जिला रायबरेली अंतर्गत थाना खीरों में निकली गयी रामनवमी शोभा यात्रा।
कौशाम्बी30मार्च*यूपीआजतक न्यूज़ से कौशाम्बी की खास खबरें
मथुरा 30 मार्च 2023 को मां चंद्रावली माता के मंदिर पर उमड़ी भक्तों की भीड़। संवाददाता गौतम राज कैमरामैन यूपी आज तक मथुरा 30 मार्च को चैत्र नवरात्र में नौ दिवसीय रामनवमी वाले दिन थाना जमुनापार बलदेव रोड चंद्रावली माता के मंदिर पर भारी मात्रा में उमरी भक्तों की भीड़। बड़े ही धूमधाम और गाने बाजो के साथ माता का डोला सजाकर स्नेह भक्ति और प्रेम से माता का डोला चढ़ाने आ रहे हैं । वक्त नवमी के पहले ही दिन से तैयारियां शुरू कर देते हैं भक्तों ने बड़े ही हर्षोल्लास के साथ माता की पूजा अर्चना कर माता के नाम के जोर जोर से नारे लगाए जय माता दी जय माता दी।