हरदोई 08 अक्टूबर *पिहानी : सादी का झांसा देकर युवती संग बनाए शारीरिक संबंध पीड़िता ने पुलिस से लगाई गुहार कोतवाली में सुनवाई न होने पर खाया जहर ।
कोतवाली पिहानी के गांव बूढ़ागांव की एक युवती के साथ गांव के ही एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था
इससे पहले लड़के ने सादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए और एक बार गर्भपात भी कराया ।
उसको लेकर युवती ने अपने प्रेमी से शादी करने को कहा लेकिन भाई को पसंद नही था भाई ने बुरी तरह सड़क पर बहना को पीटा ।घायल अवस्था में बहन ने दौड़कर जान बचाई बही फिर 112 पुलिस व एंबुलेंस को फोन किया और पुलिस पिहानी सरकारी अस्पताल लेजाकर भर्ती कराया ।भाई युवती ने पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई ।
2 दिन बीत जाने पर भी पुलिस के द्वारा जब कार्यवाही न होता देखा बूढ़ा गांव निवासी युवती ने जहर खा लिया और हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया ।
कोतवाल बेनी माधव त्रिपाठी ने खबर से मुकरते हुए कहा की मुझे इसकी जानकारी नहीं है जबकि 112 नंबर पहले से ही घायल अवस्था में ले गई थी। युवती ने कोतवाली में कई बार इंसाफ के लिए गुहार लगाई लेकिन कोतवाल के जू तक नही रेंगी ।
More Stories
नई दिल्ली14अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर 14 अगस्त 2025 की बड़ी खबरें-
नई दिल्ली14अगस्त25*कार्यालय एवं कारखाना जाने – आने के दौरान हुए कर्मचारियों/ अधिकारियों के सड़क हादसे को ऑन ड्यूटी माना जायेगा -सुप्रीम कोर्ट
रोहतास14अगस्त25*जमीन सर्वे के एवज में 50, हजार रूपए घुश लेते पकड़े गए दो सर्व अमीन*