[6/30, 18:16] Jitendra Pali Kurara Hamirpur: कुरारा
कस्बा के वार्ड नंबर 7 में महिला के साथ मारपीट करने पर पीड़ित महिला ने थाने में एक आरोपी के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है
कस्बा के वार्ड 7 की निवासी राधा पत्नी बबलू ने थाने में दी तहरीर में बताया कि बुधवार को अपने दरवाजे पर खड़ी थी तभी पड़ोस का रामकिशुन पुत्र कल्लू अकारण गाली गलौज कर रहा था विरोध करने पर मारपीट करने लगा शोर सुनकर वार्ड के लोग इकट्ठे हो गए तो धमकी देते हुए चला गया पीड़ित महिला की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
[6/30, 18:16] Jitendra Pali Kurara Hamirpur: कुरारा
क्षेत्र के ग्राम पंचायत लहरा मे तैनात सफाई कर्मचारी के साथ सचिव द्वारा गाली गलौज अभद्रता करने पर सफाई कर्मचारी संघ लामबंद होकर विकास खंड कार्यालय में संघ के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में सचिव के खिलाफ कार्रवाई ना होने पर धरने पर बैठ गए
क्षेत्र के लहरा ग्राम पंचायत में तैनात सफाई कर्मचारी राम रतन 22 जून को सचिव के पास पैरोल में हस्ताक्षर करवाने गया था तभी सचिव द्वारा गाली गलौज अभद्रता करने पर सफाई कर्मचारी लामबंद होकर जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया था कारवाही ना होने से नाराज सफाई कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष कुलदीप बाल्मीकि नेतृत्व में गुरुवार को विकास खंड कार्यालय के समक्ष धरने पर बैठ गए सफाई कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष ने बताया कि 1 जुलाई को कलेक्ट्रेट हमीरपुर में धरना प्रदर्शन करेंगे

More Stories
शाहजहांपुर1नवम्बर25*जिला कोर्ट ने अनिल उर्फ चमेली को कल फांसी की सजा सुनाई गई
लखीमपुर1नवम्बर25* नये नियमों और बढ़े दामों के साथ सैलानियों के लिए खुला दुधवा नेशनल पार्क
उन्नाव1नवम्बर25*सरदार पटेल जी की 150 वीं जयंती, राष्ट्रीय एकता से सम्बंधित विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए।