हमीरपुर02मई24*प्यार मे धोखा दिया तो…प्रेमिका ने प्रेमी के मासूम बच्चे की धारदार हथियार से काट डाली गर्दन, 6 बार किया वार
UP : हमीरपुर जिले के क़स्बा राठ मे प्यार में धोखा मिलने पर गुस्से से भड़की प्रेमिका ने प्रेमी के मासूम बच्चे की गर्दन ही धारदार हथियार से काट डाली। गंभीर हालत में इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में बच्चे को भर्ती कराया गया। जहां हालत नाजुक होने पर उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। झांसी जिले के समधर निवासी मेहताब अपने मासूम पुत्र शिवम (10) के साथ हमीरपुर जिले के राठ कस्बे के अतरौलिया मुहाल में पिछले बारह सालों से किराये के मकान में रहता है। इसकी पहली पत्नी की मौत हो चुकी है। ये राठ स्थित गल्ला मंडी में पल्लेदारी करता है। मेहताब जिस मकान में किराए पर रहता है, उसी मकान में एक युवती भी रहती है। ये दोनों एक दूसरे से प्रेम करते रहे है। कुछ दिन पहले मेहताब किसी गांव से दूसरी महिला को अपने घर ले आया था। दोनों हंसी खुशी से जीवन जीने लगे।
उसके इस निर्णय से उसकी प्रेमिका गुस्से से भड़क गई। दूसरी महिला को घर लाने पर मेहताब और प्रेमिका में जमकर विवाद हुआ था, जिस पर मेहताब ने यह घर छोड़ पास में ही किराये

More Stories
नई दिल्ली 3दिसम्बर 25*दिल्ली दंगे केस: सुप्रीम कोर्ट ने दी नई हिदायत*उमर खालिद, शरजील इमाम समेत अन्य आरोपियों से स्थायी पता माँगा गया*
नई दिल्ली 3दिसम्बर 25*BJP सांसदों की बैठक में PM मोदी का साफ संदेश*
नई दिल्ली 3दिसम्बर 25*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*