July 19, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

सोनभद्र: 9 जून 25 *अवैध खनन और ओवरलोडेड वाहनों से जनजीवन को खतरा*

सोनभद्र: 9 जून 25 *अवैध खनन और ओवरलोडेड वाहनों से जनजीवन को खतरा*

बसन्त कुमार गुप्ता की रिपोर्ट यूपी आजतक

सोनभद्र: 9 जून 25 *अवैध खनन और ओवरलोडेड वाहनों से जनजीवन को खतरा*

सोनभद्र*आज पुनः सामाजिक कार्यकर्ता प्रतिभा सूर्या सिंह द्वारा सोनभद्र जिले के अतिगंभीर समस्याओं को लेकर मुखर हुई। इनका कहना है कि अवैध खनन और ओवरलोडेड वाहनों के कारण आम जनमानस लगातार प्रभावित हो रही है। इसी मामले में लगातार उठाये जा रहे सवाल जिसमे चाहे वो पर्यावरण प्रदूषण का हो,अनियमित तरीक़े से अवैध खनन का हो या ओवर लोडिंग वाहनो के परिवहन का हो या निजी कंपनियों के अतिक्रमण का हो एवम् ओवर लोडिंग वाहनो के कारण मारकुण्डी घाटी के भूस्खलन का हो इन सभी मामलो को गंभीरता से उठाते हुए एवं पत्र के माध्यम से और आर टी आई के माध्यम से शासन प्रशासन को अवगत करा कर तात्कालिक कारवाही की माँग उठाई जा रही है । इनका ये भी कहना है कि जनहित को देखते हुए इस पर तत्काल कार्यवाही की जानी चाहिए, जिससे आम जनता सुकून से जीवन यापन कर सके।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.