December 10, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

सुल्तानपुर16जून24*मुख्य चिकित्साधिकारी ने योगा और ब्लडप्रेशर को लेकर कार्यालय में किया गोष्ठी का आयोजन*

सुल्तानपुर16जून24*मुख्य चिकित्साधिकारी ने योगा और ब्लडप्रेशर को लेकर कार्यालय में किया गोष्ठी का आयोजन*

सुल्तानपुर16जून24*मुख्य चिकित्साधिकारी ने योगा और ब्लडप्रेशर को लेकर कार्यालय में किया गोष्ठी का आयोजन*

*योगा टीचर डाॅ.पूनम सिंह,सीएमएस डाॅ.एसके गोयल,उप मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ.आमिर,डीपीएम,एनएमडीसी की छात्राएं रही मौजूद*

*सुल्तानपुर* शरीर को कैसे चुस्त-दुरूस्त रखा जाए,खान-पान कैसा हो रोजमर्रा के जीवन में किर बात का ध्यान रखना चाहिए,इन तमाम विषयों को लेकर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ.ओम प्रकाश चौधरी द्वारा कार्यालय पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया,जिसमें घटते-बढ़ते रक्तचाप और निजी जीवन में योगा का महत्व जैसे विषय पर चर्चा और निदान पर विस्तार से योगा प्रशिक्षिका डाॅ.पूनप सिंह ने मौजूद अधिकारी,क्रमचारी व एनएमडीसी की छात्राओं को योगा के बारे में विस्तार से बताया,गोष्ठी में मुख्य रूप से स्वशासी राजकीय मेडिकल काॅलेज/जिला चिकित्सालय के मुख्य चिकित्साधिक्षक डाॅ.एसके गोयल,उप मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ.आमिर,डीपीएम संतोष कुमार,एनएमडीसी की छात्राएं व विभागीय क्रमचारियों की मौजूदगी रही,योगा और ब्लडप्रेशर के संबध में सभी ने अपने,अपने विचार व्यक्त किये,मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ.ओम प्रकाश चौधरी ने कहाकि की स्वस्थ जीवन के लिए योगा और नियमित रहना आवश्यक है,उन्होने कहाकि यदि हम अपने जीवन में नियमित योगा और खानपान का ध्यान रखे,तो हमारा मन,मस्तिष्क और शरीर निरोगी रहेगा,नियमित योगा करने से आपके शरीर में विकार नही पैदा होते।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.