सुल्तानपुर08जनवरी25*लोकतंत्र रक्षक सेनानी स्वर्गीय रामदुलार मौर्य की 12वीं पुण्यतिथि मनाई गई ।
सुल्तानपुर। लोकतंत्र रक्षक सेनानी स्वर्गीय रामदुलार मौर्य की बरसी चौक सब्जी मंडी स्थित निवास पर उनके पौत्र आशीष कुमार मौर्य (पत्रकार) ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया। जिसमें सादगी व उनके सिद्धांत प्रियता को जीवन में उतारने का लोगों ने संकल्प लिया। लंबे समय तक जिले में सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में जीवन भर बेसहारा लोगों की मदद कर ख्याति अर्जित करने वाले राजनीतिक स्वर्गीय रामदुलार मौर्य की बुधवार को चौक सब्जी मंडी इलाके में 12 वीं पुण्यतिथि मनाई गई। इमरजेंसी के दौर में मीशा के तहत जेल की भी उन्होंने यातना सही थी। इसलिए उन्हें लोकतंत्र रक्षक सेनानी के रूप में जाना जाता था। इस अवसर पर आयोजित सभा में विभिन्न राजनीतिक दलों के सामाजिक संगठनों के लोग मौजूद रहे। आशीष कुमार मौर्य (पत्रकार) के संयोजन में सभा के दौरान पूर्व विधायक हरिचरन यादव ने कहा कि स्वर्गीय रामदुलार मौर्य साधारण व्यक्तियों की चिंता करते थे। उन्होंने अपने जीवन काल में आम लोगों के लिए आवाज बुलंद कर उन्हें न्याय दिलाने में भरपूर मदद की इस मौके पत्रकार एसोसिएशन अध्यक्ष अवधेश शुक्ला,राम सुंदर यादव एडवोकेट,राम सुरत मौर्य एडवोकेट,प्रतीक कुमार मौर्य, अमित मौर्य, मनोज मौर्य, रवि मौर्य,आशीष मिश्रा ,शिव कुमार दुबे, नवीन शर्मा,संजय कुमार यादव नवीन,कन्हैया लाल यादव , राजेश्वर प्रसाद मौर्य, अनिरुद्ध चौरासिया, राजबहादुर यादव, अशुतोष मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार जगन्नाथ वर्मा,राजेश शुक्ला कोटेदार ,ज्वाला प्रसाद मिश्र,छेदी लाल यादव,आरके मौर्य,चंदन अग्रहरि, सतीश मौर्य, सुनील मौर्य,राम ,विद्या भूषण मिश्रा,शिशिर सिंह, गोपाल शुक्ला आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
More Stories
कौशाम्बी13मार्च25*होली के पूर्व रात में कानून व्यवस्था का जायजा लेने सड़क उतरे डीएम एसपी*
सहारनपुर13मार्च25*नेशनल पब्लिक स्कूल की पूर्व प्रधानाचार्य स्वर्गीय उमा शर्मा की पुण्य तिथि पर उन्हें याद किया एवं गरीबों को कराया भोजन*
मथुरा13मार्च25*मथुरा में होलीगेट की होली में जमकर बरसा रंग, आधी रात तक झूमे हजारों लोग